स्टेट हाईवे पर हुआ भीषण हादसा*
*मरीज को वाराणसी लेकर जा रहे एम्बुलेंस को ट्रक ने मारा धक्का फिर एम्बुलेंस पर पलटा ट्रक दो घायल चार की हुई दर्दनाक मौत।*
पुलिस आधुनिक मशीन के सहारे रेस्क्यू कर दो को जिंदा बचाया
सभी घायलों को भिजवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
*जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*
*पत्रकार अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)*
*अहरौरा मिर्जापुर*
वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर हिनौता ग्राम सभा के समीप आज सुबह एंबुलेंस और ट्रक में दुर्घटना के बाद ट्रक एंबुलेंस पर पलट जाने से एंबुलेंस चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई चालक समेत एक गंभीर रुप से घायल हो गया दुर्घटना सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीछे खदान पर चल रहे आधुनिक मशीन को बुलवाकर ट्रक के नीचे दबे एंबुलेंस को बाहर निकलवाया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र लोढी से चलकर वाराणशी की तरफ जा रही एम्बुलेंस जिसमे एक गर्भवती महिला के साथ तीन घर के सदस्य थे की एम्बुलेंस के ऊपर ट्रक पलट जाने से गर्भावती महिला समेत दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई साथ ही एम्बुलेंस चालक सहायक की भी मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल कौशल कुमार उर्फ भाई लाल पुत्र लक्ष्मणनिवासी कन्हरा थाना ओबरा ने बताया कि लोहड़ी सोनभद्र से चलकर वाराणसी अपनी गर्भवती पत्नी हीरावती पत्नी कौशल कुमारउम्र 25निवासी कन्हरा थाना ओबरा,अपनी सास मालती देवी पत्नी जगवंत उम्र 40 निवासी कोठी पियार थाना जुगैल,सूरज बली पुत्र अज्ञात कन्हरा थाना ओबरा, के साथ up 61at 4158से जा रहा था कि जैसे ही एम्बुलेंस चालक भंडारी शर्मा पुत्र गोपाल निवासी संत नगर गुरमा सोनभद्र ने बताया कि वह अपने सहयोगी रामु पुत्र अज्ञात के साथ छातो अहरौरा पंहुचा तभी पीछे से ट्रक ने जोर दार टक्कर मार कर एम्बुलेंस वाहन पर पलट गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आधुनिक मशीन पोकलेन के सहारे दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया और मृतकों कि पहचान करा कर विधिक कार्यवाही में जुट गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसील दार योगेंद्र शरण साह, क्षेत्राधिकार मंजरी राव चुनार ने पहुंचकर दोनों घायलों का कुशलता जाना।
Comments
Post a Comment