श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने किया भागवत कथा का रसपान-
मछलीशहर ( जनतंत्र मीडिया )। जौनपुर-जनपद के मछलीशहर नगर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास बृजभूषण शरण जी महाराज ने कलयुग के प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि कलयुग अपना प्रभाव दिखाता है इसके प्रभाव से कोई बच नहीं सकता। इसलिए ऐसे स्थान पर कभी न जाए जिससे मानव जीवन बेकार हो जाए।
उन्होंने बताया कि जहां हिंसा हो रही हो पशु- पक्षियों को मारकर खाया जा रहा हो जहां पर शराब का पान किया जाता हो। जिस जगह पर जुए सट्टे का ब्यापार हो रहा हो वहां कभी नहीं जाना चाहिए। कहा कि भगवान के मंगल कार्य में शामिल होने पर मनुष्य के मनोरथ मंगलमय होते हैं।भगवान की कृपा किसी भी व्यक्ति पर हो सकती है।इसके पूर्व कथा के आयोजक प्रेमा देवी अग्रहरि ने कथा वाचक व्यास जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस राजकुमार अग्रहरि, कमल अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि की बहन रीता अग्रहरि और सिमरन अग्रहरि साक्षी अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment