अहरौरा से लापता महिला का 2 महीने बाद भी नहीं कोई सुराग,कड़कड़ाती धूप में पति परेशान।*
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र से 39 वर्षीय महिला 18 फरवरी से लापता है,परिजनों की ओर से मामले में स्थानीय थाने में गुमसुदगी की शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। महिला की बरामदी नही होने से परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही में देरी का आरोप लगाया है,परिजनों ने बताया कि महिला की बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस के पास बार बार गए लेकिन आज तक कोई सफलता नहीं मिली है।
बता दे कि मामला 18 फरवरी 2025 का है जहा पर मोहल्ला पट्टीकला थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर निवासी राजेश गुप्ता पुत्र स्वo मंगरू गुप्ता एक लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दिया, जिसमे बताया कि मेरी पत्नी कृति देवी उम्र करीब 39 वर्ष दिनांक 18/02/2025 को दोपहर 2 बजे घर से कही चली गई काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नही चला।
वही राजेश गुप्ता द्वारा अब बताया जा रहा है की 2 महीने बीत गए लेकिन अब तक पत्नी का कोई पता नहीं चला,प्रार्थी ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही में देरी का आरोप लगाया है, प्रार्थी ने बताया कि मैं बार बार थाने पर गया लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
*होलियाँ:* रंग गोरा, औसत लंबाई लगभग 5 फिट,पहनावा पीले रंग की साड़ी पैर में सफेद चप्पल पहने हुए है।
Comments
Post a Comment