Posts

Showing posts from April, 2025

अहरौरा से लापता महिला का 2 महीने बाद भी नहीं कोई सुराग,कड़कड़ाती धूप में पति परेशान।*

Image
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र से 39 वर्षीय महिला 18 फरवरी से लापता है,परिजनों की ओर से मामले में स्थानीय थाने में गुमसुदगी की शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। महिला की बरामदी नही होने से परिजनों ने पुलिस पर कार्यवाही में देरी का आरोप लगाया है,परिजनों ने बताया कि महिला की बरामदगी के लिए स्थानीय पुलिस के पास बार बार गए लेकिन आज तक कोई सफलता नहीं मिली है। बता दे कि मामला 18 फरवरी 2025 का है जहा पर मोहल्ला पट्टीकला थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर निवासी राजेश गुप्ता पुत्र स्वo मंगरू गुप्ता एक लिखित तहरीर स्थानीय थाने पर दिया, जिसमे बताया कि मेरी पत्नी कृति देवी उम्र करीब 39 वर्ष दिनांक 18/02/2025 को दोपहर 2 बजे घर से कही चली गई काफी खोजबीन किया गया लेकिन कुछ पता नही चला। वही राजेश गुप्ता द्वारा अब बताया जा रहा है की 2 महीने बीत गए लेकिन अब तक पत्नी का कोई पता नहीं चला,प्रार्थी ने स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही में देरी का आरोप लगाया है, प्रार्थी ने बताया कि मैं बार बार थाने पर गया लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। *होलियाँ:* रंग गोरा...

स्टेट हाईवे पर हुआ भीषण हादसा*

Image
*मरीज को वाराणसी लेकर जा रहे एम्बुलेंस को ट्रक ने मारा धक्का फिर एम्बुलेंस पर पलटा ट्रक दो घायल चार की हुई दर्दनाक मौत।*  पुलिस आधुनिक मशीन के सहारे रेस्क्यू कर दो को जिंदा बचाया     सभी घायलों को भिजवाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र *जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* *पत्रकार अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)* *अहरौरा मिर्जापुर*  वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर हिनौता ग्राम सभा के समीप आज सुबह एंबुलेंस और ट्रक में दुर्घटना के बाद ट्रक एंबुलेंस पर पलट जाने से एंबुलेंस चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई चालक समेत एक गंभीर रुप से घायल हो गया दुर्घटना सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीछे खदान पर चल रहे आधुनिक मशीन को बुलवाकर ट्रक के नीचे दबे एंबुलेंस को बाहर निकलवाया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनभद्र लोढी से चलकर वाराणशी की तरफ जा रही एम्बुलेंस जिसमे एक गर्भवती महिला के साथ तीन घर के सदस्य थे की एम्बुलेंस के ऊपर ट्रक पलट जाने से गर्भावती महिला समेत दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई साथ ही एम्बुलेंस चालक सहा...

जनपद में धारा 163 लागू, दिनांक 24 अप्रैल से लागू होकर 22 जून तक के लिए रहेगी प्रभावी

मीरजापुर 24 अप्रैल 2025 - अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल द्वारा जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र धारा-163 लगाई गई हैं। उन्होंने अपने आदेश के तहत जनपद मीरजापुर में धरना/प्रदर्शन/सभा, अक्षय तृतीया, परशुरा जंयती, महराणा प्रताप जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ आदि के अवसर पर जनपद में सुरक्षा, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं प्रभावी नियंत्रण/अंकुश लगाए जाने दृष्ठिगत जनपद मीरजापुर के सम्पूर्ण क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 दिनांक 24 अप्रैल 2025 से दिनांक दिनांक 22 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस आदेश अथवा आदेश के किसी अंश का उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता-2023 की धारा-223 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा। अतः आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

अडानी के पावर प्लांट पर सवाल उठे: मिर्ज़ापुर के जंगल में पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी और फर्जी जनसुनवाई के आरोप

Image
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) जनहित में दूरगामी सोच नहीं सोच रही सरकार, जंगली जीवों का क्या होगा —खेती की जमीनों को ही क्यों चुना जा रहा! क्या ये विकास है या विध्वंस?—परियोजना की प्रस्तावना पर क्यों किया गया दिखावटी बहस मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश): मिर्ज़ापुर में गौतम अडानी के पावर प्लांट का मामला गरमा गया है। यहां 1600 मेगावाट की कोयला आधारित पावर प्लांट लगाने की योजना पर स्थानीय लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। आरोप है कि जनसुनवाई का आयोजन सही तरीके से नहीं किया गया और इसमें पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन हुआ है। क्या था जनसुनवाई का सच? 11 अप्रैल 2025 को मिर्ज़ापुर जिले के ददरी खुर्द गांव के पास मड़िहान में जनसुनवाई रखी गई थी, जिसमें लोगों से पर्यावरणीय मंजूरी ली जानी थी। लेकिन इसमें वो लोग बुलाए गए जो ना तो इस इलाके के थे, और ना ही इस परियोजना से सीधे जुड़े थे। आरोप है कि बाहरी लोगों को लाकर जनसुनवाई में हंगामा किया गया, जबकि असल प्रभावित लोग पूरी तरह से बाहर थे। गांववालों का कहना है कि यह एक फर्जी और मनगढ़ंत प्रक्रिया थी, जहां स्थानीय आवाज़ों को दबाने के लि...

खनन विभाग ने खनन माफियाओं के यह मारा छापा, जेसीबी सीज

Image
खनन माफियाओं के यहां छापा, जेसीबी सीज रिपोर्टर मंजय कुमार यादव चंदौली  ( जनतंत्र मीडिया )  डीडीयू नगर। मुगलसराय तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायत मिलने पर खनन अधिकारी व एसडीएम मुगलसराय की संयुक्त टीम ने रात छापेमारी करके खनन वाले स्थान से जेसीबी जब्त करने के साथ-साथ वैधानिक कार्यवाही की गई। हालांकि खनन कराने वाले और जेसीबी चलाने वाले अधिकारियों की गाड़ी देखकर फरार हो गए। मामले में बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र में अवैध खनन की मिल रही शिकायत के खिलाफ अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में तहसीलदार तथा खनन अधिकारी ने रात्रि में छापेमारी कर बड़ी कार्यवाही करने का कार्य किया गया। जिससे खनन माफियाओं से अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया।  एसडीम अनुपम मिश्रा तथा खनन अधिकारी गुलशन कुमार की संयुक्त टीम ने शनिवार की रात्रि लगभग 12-00 बजे खनन करने वाले स्थान पर छापेमारी की गई। तभी अवैध खनन कर रहे माफिया अंधेरे के का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। छापेमारी के दौरान एक जेसीबी बरामद की गई है।जिसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में उप जिल...

तंत्र साधना के दौरान 3 साल की बच्ची और बकरे के साथ तांत्रिक फरार

Image
अलीनगर के काली मंदिर में देर रात की गतिविधि से ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस ने संभाला मामला संवाददाता / मंजय कुमार यादव चंदौली  ( जनतंत्र मीडिया  )   पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया। आलूमिल के पास स्थित काली मंदिर और डीह बाबा मंदिर में देर रात एक तांत्रिक और कुछ युवतियों की संदिग्ध गतिविधियों ने ग्रामीणों को चिंतित कर दिया। घटना देर रात की है, जब एक तांत्रिक कुछ युवतियों के साथ एक बकरा और 3 साल की बच्ची को लेकर तंत्र साधना शुरू करने की तैयारी में था। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने नरबलि की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और ग्रामीणों को शांत कराया। हालांकि, इस दौरान तांत्रिक, युवतियां और बच्ची मौके से फरार हो गए। उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुजारी पक्ष का कहना है कि देर रात पूजा का आयोजन शुभ कार्यों के लिए किया जाता है और यह कुलदेवता व डीह की पारंपरिक पूजा का हिस्सा है। उनके अन...

डॉ भीमराव अंबेडकर जी के संविधान व विचारों में देश की आत्मा बसती है - पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान

Image
डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया देवा सरकार शहाबगंज ( जनतंत्र मीडिया  ) चन्दौली। विकासखंड शहाबगंज के ग्राम पंचायत भुड़कुड़ा प्रधान अशोक पासवान के नेतृत्व में डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब की जयंती के पूर्व संध्या पर साहब की प्रतिमा की सफाई करते हुए डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब व गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान प्रदेश उपाध्याय अनुसूचित मोर्चा ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए कहें कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के संविधान व विचारों में देश की आत्मा बसती है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा देशवासियों को अंबेडकर साहब के पद चिंन्हो पर चलने का व उनके जीवन शैली को आत्मसाद करने की बात करते हैं हमारे देश का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है यह संविधान हमें अपना हक न्याय दिलाता है।  विशिष्ट अतिथि प्रवीण सिंह कुशवाहा प्रदेश मीडिया प्रमुख भाजपा ओबीसी मोर्चा उत्तर प...

निजी कार्य के लिए चली पंप कैनाल की नहर आला अधिकारियो की लीपा पोती का खेल

Image
नरायनपुर (मिर्ज़ापुर ) एशिया के सबसे बड़े पंप कैनाल नरायनपुर को रविवार को दोपहर 12बजे लगभग चालू करदिया गया जबकि इस समय पानी का कोई जरूरत नहीं है. और किसानो की फसल भी अभी खेत मे ही पड़ी है!वही कुछ किसानो से बात किया तो किसानो ने बताया की अभी नहर मे खुदाई चल रही है. इस समय मे नहर मे पानी का आना मतलब बिभागीय अधिकारियो की मिली भगत से कीसी काम को लीपापोती करने के उद्देश्य से नहर को खोलाग्या है? वही यदि किसान पानी की माग करे तो तमाम प्रकार से हिला हवाली कर देते है? लेकिन इस समय क्या जरूरी पड़ गया की फसल हटने से पहले नहर को खोल दिया जानकारी मिलने पर एक्शीयन राम सूर्य मड़ी से बात करने पर बोले की हमें मूसा खाड़ से सूचना मिला है? हम मजबूर है लेकिन हमें कोई लिखित सूचना नहीं है.? और जे. ई. ऍम. के. मौर्य से बात हुई तो बोले की हमें लिखित व्हाट्सप्प मिला है इस लिए नहर चालू हुआ है! फिर दस मिनट बाद फोन कर के बोले की नहर पंप बंद होगयी है.!हमें कोई सूचना नहीं मिली है!

जनपद में फिर एक बार हुई बड़ी कार्यवाही,पुलिस मुठभेड़ में गो- तस्कर को लगी गोली,गिरफ्तार।

Image
 ब्यूरो चीफ  अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित ) अहरौरा ( Janatantra Media )  मिर्जापुर / अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सहित इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। मीरजापुर पुलिस द्वारा लगातार गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांक 11.04.2025 को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम फरहदा में कलकलियां नदी के किनारे पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी मानिकपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु भिजवाया गया, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। मौके से अभियुक्त मोहम्मद वसीम उ...

Tahabbur Rana 26/11 का आतंकी भारतीय एजेंसी के रिमांड में अमेरिकी कोर्ट ने दिए आदेश

Image
Tahawwur Rana News Today: 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारतीय एजेंसियां दिल्ली ले आई हैं. इसी बीच, सोशल मीडिया पर राणा को लेकर किया गया पीएम नरेंद्र मोदी का एक पुराना पोस्ट वायरल है. हाइलाइट्स • अमेरिका से प्रत्यर्पित कर तहव्वुर राणा को भारत लाया गया. • राणा पर किया गया नरेंद्र मोदी का 2011 का ट्वीट वायरल हुआ. • राणा के प्रत्यर्पण को भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा. नई दिल्ली: ( जनतंत्र मीडिया  ) 26/11      मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा में भारत लाया गया है. अमेरिका से प्रत्यर्पित कर स्पेशल विमान में लाए गए राणा से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है. यह पोस्ट है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. मोदी ने यह पोस्ट आज से 14 साल पहले, 2011 में किया था. तब वह गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे. 2011 में, अमेरिका ने तहब्बुर राणा को मुंबई हमले में शामिल होने के आरोपों से बरी कर दिया था. इस पर तत्कालीन UPA सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए मोदी ने लिखा था, ‘मुंबई हमले में तहव्वुर राणा को निर्दोष बताना भारत...

श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने किया भागवत कथा का रसपान-

Image
मछलीशहर ( जनतंत्र मीडिया )। जौनपुर- जनपद के मछलीशहर नगर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन की कथा का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास बृजभूषण शरण जी महाराज ने कलयुग के प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा कि कलयुग अपना प्रभाव दिखाता है इसके प्रभाव से कोई बच नहीं सकता। इसलिए ऐसे स्थान पर कभी न जाए जिससे मानव जीवन बेकार हो जाए।  उन्होंने बताया कि जहां हिंसा हो रही हो पशु- पक्षियों को मारकर खाया जा रहा हो जहां पर शराब का पान किया जाता हो। जिस जगह पर जुए सट्टे का ब्यापार हो रहा हो वहां कभी नहीं जाना चाहिए। कहा कि भगवान के मंगल कार्य में शामिल होने पर मनुष्य के मनोरथ मंगलमय होते हैं।भगवान की कृपा किसी भी व्यक्ति पर हो सकती है।इसके पूर्व कथा के आयोजक प्रेमा देवी अग्रहरि ने कथा वाचक व्यास जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस राजकुमार अग्रहरि, कमल अग्रहरि, प्रदीप अग्रहरि की बहन रीता अग्रहरि और सिमरन अग्रहरि साक्षी अग्रहरि समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मौजूद रहे।

डालिम्स सनबीम स्कूल के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ,, जीवन में तरक्की का मुख्य बिंदु अनुशासन - चेयरमैन डॉ विवेक प्रताप सिंह

Image
  चकिया ( जनतंत्र मीडिया )  चन्दौली /    चकिया के बुढ़वल गांव में स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल अपने योग्य अध्यापकों के सहयोग से विद्यार्थियों की योग्यता को निखारते हुए चकिया क्षेत्र में डालिम्स सनबीम स्कूल लगातार अपना परचम लहरा रहा है। सत्र 2024 - 2025 रैंक प्राप्त विद्यालय की प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय तृतीय रैंक पर टॉप सूची में आये विद्यार्थियों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ विवेक प्रताप सिंह ने अपने हाथों से शील्ड देकर सम्मानित किया।  कक्षा 4 में प्रथम रैंक ओमदिव्यांश पुत्र दुर्गा सिंह, द्वितीय रैंक सौम्या सिंह पुत्री शेषनाग सिंह, कक्षा 2 में तृतीय रैंक सौर्य संगम पुत्र शेषनाग सिंह व कक्षा 1 में द्वितीय रैंक परिधि पुत्री दुर्गा सिंह प्राप्त विद्यार्थियों को भी चेयरमैन डॉ विवेक प्रताप सिंह ने अपने हाथों से शील्ड दे कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ विवेक प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि जीवन में तरक्की करने का सबसे मुख्य बिंदु अनुशासन होता है विद्यालय में जितने विद्यार्थियों का प्रवेश है आप सभी लोगों ने लगातार किसी न कि...

32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या , पुलिस प्रशासन जांच में जुटी

Image
  चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चंदौली / बलिया खुर्द गांव में रविवार को 4 बजे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी मृतक की पहचान 32 वर्षीय नागेंद्र राजभर के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया और स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।    घटना का विवरण रविवार दोपहर लगभग 4 बजे, बलिया खुर्द गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हुई। नागेंद्र राजभर, अलीपुर भगड़ा का स्थानीय निवासी था, अपने गांव के पास बलिया खुर्द में एक दुकान के पास बैठा था, तभी उसे रामानुज पुत्र सुजीत ने पीछे से आकर गोली मार दी जिससे कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई । गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पाया कि नागेंद्र खून से सना पड़ा था। मौके पर तत्काल ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, परिजनों में हड़कंप मच ...

32 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या , पुलिस प्रशासन जांच में जुटी

Image
  चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चंदौली / बलिया खुर्द गांव में रविवार को 4 बजे युवक की गोली मार कर हत्या कर दी मृतक की पहचान 32 वर्षीय नागेंद्र राजभर के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया और स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए छानबीन शुरू कर दी। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।    घटना का विवरण रविवार दोपहर लगभग 4 बजे, बलिया खुर्द गांव में एक दर्दनाक घटना घटित हुई। नागेंद्र राजभर, अलीपुर भगड़ा का स्थानीय निवासी था, अपने गांव के पास बलिया खुर्द में एक दुकान के पास बैठा था, तभी उसे रामानुज पुत्र सुजीत ने पीछे से आकर गोली मार दी जिससे कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई । गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और पाया कि नागेंद्र खून से सना पड़ा था। मौके पर तत्काल ही ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं, परिजनों में हड़कंप मच ...

तालाब निर्माण में मानक की अनदेखी के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

Image
  ओमप्रकाश द्विवेदी  स्थानीय संपादक, ( उत्तर प्रदेश)  जनतंत्र की आवाज जोगवां नरायनपुर। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगवां (रेवड़ी) गांव में पुराने तालाब का सीमांकन किये बगैर ही खुदाई से नाराज़ होकर ग्रामीणों ने मुखर होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अज्ञात योजना अंतर्गत तालाब का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो कि उचित नहीं है। वर्तमान प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि तालाब निर्माण किस योजना के अन्तर्गत हो रहा है इसकी हमें जानकारी नहीं है। एक्स इस एन मुरारी यादव से जब जानकारी मांगा गया तो उन्होंने बताया कि तालाब निर्माण हो जाने पर तीन साल बाद जांच कराया जायेगा और मानक विहीन होने पर जांच करा करके धन की रिकवरी किया जायेगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि साढ़े पांच बीघा के तालाब का खुदाई कार्य मात्र ढाई बीघा में तब्दील कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान सुनील कुमार, पूर्व प्रधान दुनिया राम सिंह, पूर्व प्रधान मोती चन्द पटेल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामजनम सिंह , संजय पटेल, विजेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, ...