अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह का आयोजन संपन्न -सिकन्दर बहादुर मौर्य

 जौनपुर मछली शहर, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या के अवसर पर कमालपुर गांव में जनकल्याण फाउन्डेशन व सौहार्द बन्धुता मंच द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया इनमें 100 से अधिक महिला नेतृत्व कर्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछली शहर के अधीक्षक मेजर डॉ.तपीश कुमार ने शिरकत की। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लॉक मिशन मैनेजर इन्द्रजीत पाल द्वारा बताया गया कि ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए कार्यरत है, उन्होंने बताया कि ज़िले में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण दिलाये गए हैं जिनमें चूड़ी निर्माण, डोरमेट, मच्छरदानी, डिटर्जेंट पाउडर आदि शामिल हैं. इस कार्यक्रम में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण देने और उन्हें राज्य भर में आयोजित मेलों और हाटों में भाग लेने का अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया। इस अवसर पर अग्रणी ज़िला प्रोबेशन अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में विश्व भर में महिला दिवस का आयोजन किया जाता है, क्योंकि समाज समझ चुका है कि महिलाओं के बिना हम विकास के बारे में नहीं सोच सकते । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं के बिना हम समाज एवं देश के उत्थान की बात नहीं कर सकते, महिलायें आगे बढ़ेंगी तो देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रूरत है। घर परिवार को देखते हुए उन्हें अपने ख़ान-पान पर भी ध्यान देने पर ज़ोर दिया।


बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय ने बताया सरकार द्वारा संचालित टोल फ्री नम्बर की अलग-अलग विशेषताए. इसके अलावा जिले की 100 से अधिक महिलाओं को विशेष सम्मान किया गया जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में नेतृत्व कौशल का उदाहरण प्रस्तुत किया है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर ऐसी महिलाओं को विशेष सम्मान से पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम को सौहार्द थिएटर ग्रुप आजमगढ़ के बृजनाथ,अनिल सरगम,नागेंद्र व समावेश साथी राज बहादुर यादव,प्रकाश चन्द व सिकन्दर बहादुर मौर्य बन्धुता मंच के साथी जितेन्द्र, जिलाजीत, महेन्द्र,संतोष,मुन्नालाल जी का सराहनीय सहयोग रहा।

इस अवसर पर उर्मिला देवी,नीलम,श्वेता,गीता देवी,इन्दू,संगीता, फूलदेई,उमा देवी,रेनू,रेखा,अर्पिता, संध्या यादव,चंद्रकला,विजयलक्ष्मी किरन एवं गांव के तमाम लोग रहे उपस्थित

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज