हत्या को नौगढ़ पुलिस दिख रही एक्सीडेंट, पीड़ित परिवार का मानना पुलिस केश को दबाना चाहती है।
नौगढ़ / थाना नौगढ़ स्थित स्थानीय कमलेश पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र निवासी नौगढ़ का रहने वाला था जिसको बीते पिछले दो दिन पूर्व कुछ अज्ञात हमलवारों ने धोखे से मार कर गांव के बगल के जंगल में फेंक दिया पुलिस का मानना है कि दारू के नशे में धूत कमलेश की गिरने की वजह से मौत हो गई लेकिन परिवार का मानना है कि पुलिस किसी दबाव में आकर गलत आरोप लगा रही है, जब मृतक की पत्नी से पूछा गया तो उनका मानना है कि तकरीबन 20 दिन पहले कलमलेश के बड़े पापा के लड़के के साथ कहां सुनी और झगड़ा हुआ था जिसके उसके चचेरे भाई द्वारा कमलेश को जान से मारने की धमकी दी गई थी, लेकिन कमलेश द्वारा इस बात को अनदेखा कर दिया गया कि अपना भाई है गुस्से में बोल दिया योग लेकिन उसे क्या पता की उसका चचेरा भाई अन्दर ही अन्दर मौके की तलाश में था जैसे ही मौका मिला चचेरे भाई ने बड़े भाई को जान से मार कर फेंक दिया , जैसे ही परिवार को कमलेश की हत्या का सूचना मिला परिवार में मातम फैल गया , कमलेश की पत्नी का मानना है कि पुलिस द्वारा उसके के ऊपर ही हत्या का आरोप लगाया जा रहा है, कमलेश की पत्नी द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि थाना प्रभारी दोषियों से घुस लेकर केश को दबाना चाहते है, अब देखना है कि आला अधिकारी इस मामले की जांच करते है या फिर थाना प्रभारी के रिपोर्ट पर ही केश बंद कर दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment