जायसवाल महासभा के तत्वाधान में हुआ होली मिलन समारोह। , सुजीत जायसवाल व अलोक जायसवाल कार्यक्रम संयोजक रहे।
रिपोर्टर - देवा सरकार
चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चन्दौली मंगलवार को चकिया नगर में स्थित लक्ष्मी पैलेस में जायसवाल महासभा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, विशिष्ट अतिथि चकिया विधायक कैलाश आचार्य, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, चंद्रशेखर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, सिध्दांत जायसवाल, देव जायसवाल, रमाकांत जायसवाल, अजय जायसवाल ने सामूहिक रूप से सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर द्वीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि विधायक रमेश जायसवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपसी भाईचारा व सौहार्द बढ़ाना है। आपका रमेश जायसवाल सदैव आपकी सेवा में तत्पर है आप लोगों को जब भी हमारी आवश्यकता हो अपना बेटा अपना भाई समझकर हमें अवश्य याद करियेगा। हमारा उद्देश्य ही लोगों की आवाज को मजबूत करना और उनके सुख दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर चलना है। विशिष्ट अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि यह मिलन समारोह कार्यक्रम कहीं ना कहीं लोगों को एक दूसरे से हृदय से जोड़ने का कार्य कर रहा है।
जायसवाल महासभा के बैनर तले इस होली मिलन समारोह व सम्मान समारोह का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं। चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जायसवाल महासभा होली मिलन समारोह में जो आने का मुझे गौरव प्राप्त हुआ है इसके लिए तहे दिल से लोगों को धन्यवाद अर्पित करता हूं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे चकिया के प्रतिष्ठित व्यापारी कैलाश जायसवाल ने कहा कि हमारे नगर चकिया व दूर-दराज से चलकर आए लोग इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं यह हम लोगों के लिए गौरवपूर्ण बात है इसके लिए चकिया की धरती आप सभी अतिथियों का बारंबार बंदन अभिनंदन व स्वागत करती है।
इस दौरान आस्था जायसवाल सैयदराजा चेयरमैन, प्रीतम बागी, प्रियंका जायसवाल, अध्यक्ष मनीष जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक सुजीत जायसवाल व आलोक जायसवाल, उपाध्यक्ष विजय जायसवाल व जितेंद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष मनोज जायसवाल, लकी जायसवाल, आशुतोष जायसवाल व भारी संख्या बल में सम्मानित लोग मौजूद रहे। जायसवाल महासभा के तत्वाधान में सभी अतिथियों को सम्मानित मंच के माध्यम से माला पहनाकर स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment