जेई और ठेकेदार की मिलीभगत से सरकारी पैसों की भारी लूट , आने वाली बरसात में ही सड़क हो जाएगी ध्वस्त



शिकारगंज / चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) जहां एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकार देश की सड़कों पर विशेष ध्यान दे रही है, वही पर जेई और ठेकेदार की मिली भगत से सरकारी पैसों की भारी लूट की जा रही है , आपको बताते चले कि चन्दौली जिले के चकिया विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज क्षेत्र में पीडब्लयूडी द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में भारी लूट मची हुई है। 


 शिकारगंज कस्बा के मूडहुआ, कुशही , शिकारगंज मार्ग, भगड़ा तमाम सड़कों पर PWD द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में मनमाना ढंग से कार्य और मैटेरियल में मिलावट और मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है , जिसके चलते ग्रामीण नाखुश है ।

घटिया सड़क निर्माण 

 ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार सड़क में ज्यादा मात्र न डालकर रोड को पतला बना रहे है। जिसके कारण सड़क एक साल भी नहीं चल सकती है, आपको बताते चले कि आने वाला मौसम बरसात का है , जो कि बरसात में ही सड़क उखड़ कर खराब हो जाएगी जिसका कारण यह है कि खराब मैटेरियल और कम लागत से बनी सड़क और मानक के अनुसार ना बनाना यही कारण है कि सड़क आने वाली बरसात में ध्वस्त हो जाएगा ।


एक वर्ष पूर्व भी इसी जेई द्वारा कराया गया था कार्य




एक वर्ष पूर्व में भी इसी जेई द्वारा बोदलपुर शिकारगंज मार्ग को बनाया गया था , और इसकी जानकारी जेई और अन्य अधिकारियों को भी दिया गया था लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया , और जेई और ठेकेदार द्वारा बताया गया कि , सड़क अच्छी मात्रा में बनाया गया है , लेकिन ऐसा हुआ नहीं सड़क बरसात के आधे मौसम में ही खराब हो गया लेकिन अभी तब ठेकेदार और जेई सड़क का जायजा भी लेने नहीं आए ।

 और वहीं हाल अब मार्च 2025 में शिकारगंज कस्बे के तमाम क्षेत्रों में PWD द्वारा कराए जा रहे कार्यों का भी वही हाल है अब देखना है कि इस पर अधिकारियों  क्या टिप्पणी दिया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज