श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के द्वारा सखवनिया बुजुर्ग व लक्ष्मीपुर के मुसहर बस्ती में आयोजित हुआ सामाजिक सुरक्षा शिविर।
कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सरकारी योजनाओं तक पहुंच और मार्ग दर्शन के लिए एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के द्वारा सखवनिया बुजुर्ग के शिवराजपुर और लक्ष्मीपुर मुसहर बस्ती में सामाजिक सुरक्षा शिविर तथा बीओसीडब्लू योजना जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा वाली योजनाओं, श्रम और ई-श्रम पंजीयन व श्रम पंजीयन रिनुअल के लिए आवश्यक दस्तावेज और प्रक्रिया की जानकारी दिया गया।
शिविर के दौरान 10 आवेदकों द्वारा नया राशन कार्ड, 10 जाब कार्ड, 8 आवासीय भूमि, 6 कृषि भूमि पट्टा, 10 पीएम आवास, एक दिव्यांग पेंशन, 3 विधवा पेंशन और एक वृद्धा पेंशन का आवेदन तैयार किया गया।
इस दौरान रामवृक्ष गिरि, रामबहाल सिंह, राजू प्रसाद, लक्ष्म प्रसाद, रबड़ी देवी, रीना देवी, दुर्गा देवी, श्रीजावती, नंदू प्रसाद, भृगुराशन यादव, उर्मिला देवी, रेनू देवी सीमा आदि सैकड़ों श्रमिक उपस्थित रहे।
रामवृक्ष गिरि
सामाजिक कार्यकर्ता
Comments
Post a Comment