लेबर फोर्स' से 'इकॉनमिक फोर्स' बना यूपी, 'वन ट्रिलियन डॉलर' की इकॉनमी वाला 'ग्रोथ इंजन' बनेगा प्रदेशः सीएम योगी

लखनऊ ( जनतंत्र मीडिया  )  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सामान्य बजट 2025-26 में युवाओं के लिए किए गए विशेष प्राविधानों से भी सदन को परिचित कराया। उन्होंने आउटसोर्सिंग कर्मियों के शोषण की परंपरा को खत्म करते हुए आउटसोर्सिंग कर्मियों की नियुक्ति के लिए कॉर्पोरेशन के गठन की घोषणा की। यही नहीं, उन्होंने सभी जनपदों में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर जनपदीय एप्वॉइंटमेंट जोन विकसित किए जाने का भी ऐलान किया। इसके अतिरिक्त अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए नगरीय क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण के साथ ही सरकारी पॉलीटेक्निक में न्यू एज कोर्सेज की शुरुआत के लिए भी बजट में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्रदेश में पहले वानिकी और औद्यानिक विश्वविद्यालय की स्थापना के विषय में भी अवगत कराया।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य यह मानव पूंजी का मूलाधार है और इसलिए हमारी सरकार ने आने के बाद से नियोजित तरीके से कार्य किया है। शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता इन सभी विषयों को हमने प्राथमिकता पर रखा है। ऑपरेशन कायाकल्प की स्कीम हमने 2017 में शुरू की थी और मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि लगभग 95 फीसदी विद्यालय इससे लाभान्वित हुए हैं। बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय है, अच्छे फ्लोरिंग की व्यवस्था है, पेयजल की व्यवस्था है, सोलर पैनल है, डिजिटल लाइब्रेरी है और भी अन्य सुविधाएं वहां पर देने की व्यवस्था की गई है।

बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा संचालित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए 2000 करोड रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित की है। पीएम श्री योजना के अंतर्गत 580 करोड रुपए की व्यवस्था की है और प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट स्कूल में बदलने के लिए 300 करोड रुपए की व्यवस्था इस बजट में की है। उन्होंने (CM Yogi) कहा कि हमारा युवा हमारी ऊर्जा का स्रोत है और उस ऊर्जा को एक सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एनसीसी प्रशिक्षण हेतु एनसीसी की अकादमी की व्यवस्था के लिए धनराशि की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के विश्वविद्यालयों के लिए बजट की व्यवस्था की गई है। जितने भी हमारे गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक हैं उसमें न्यू एज कोर्सेज, नई तकनीक से जुड़े हुए कोर्सेज को हम लागू कर सकें इसके लिए हमने 100 करोड रुपए की व्यवस्था प्रस्तुत की है। आगरा और वाराणसी में साइंस सिटी के लिए भी हमने व्यवस्था की है। हमारे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो यह सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए हमने पहले दिन से कहा था कि युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं देंगे। जिसने भी युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया, हमने उसकी पूरी संपत्ति जप्त करके कड़ी कार्रवाई करने के प्रभावी कदम उठाए।

इसके लिए पहले चरण में 7.5 लाख सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की, एमएसएमई सेक्टर को नया जीवनदान देते हुए दो करोड़ युवाओं को उसके साथ जोड़ा, उन्हें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जोड़ते हुए नए रोजगार का सृजन करने, निवेश के माध्यम से नए रोजगार और नौकरी उपलब्ध करवाने में सफलता प्राप्त की तो इस बार हमने सभी 75 जनपदों में 100 एकड़ के एक ऐसे क्षेत्रफल में पीपीपी मोड पर एप्वॉइंटमेंट जोन विकसित करने की बात कही है, जहां रोजगार सृजन पर हम कार्य कर सकें।

इस पूरी योजना को हम सरदार पटेल जनपदीय एप्वॉइंटमेंट जोन के रूप में डेवलप करने जा रहे हैं। इसके साथ ही यह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी वर्ष भी है। अटल जी की स्मृतियों को नमन करते हुए सरकार ने नगरीय क्षेत्रों में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण की कार्यवाही का भी प्रावधान किया है।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज