लाइब्रेरी में पुस्तक के लिए चेयरमैन ने 50 हजार व विधायक ने 5 लाख का सहयोग देने का घोषणा किया
सावित्रीबाई फुले महाविद्यालय में स्मार्ट फोन / टेबलेट बाटा गया
देवा सरकार
चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चन्दौली। सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चकिया चंदौली में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन / टेबलेट वितरण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में नोडल अधिकारी डॉ सरवन कुमार यादव द्वारा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित, माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित मुख्य अतिथि माननीय विधायक कैलाश आचार्य, विशिष्ट अतिथि चकिया नगर परिषद का चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा एवं नोडल अधिकारी डॉ सरवन कुमार यादव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान अतिथि गण का सम्मान अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण करके सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य महोदया द्वारा टैबलेट वितरण किया गया।
इस आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया विधान सभा के विधायक कैलाश आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज ऑनलाइन युग में उतर प्रदेश सरकार द्वारा सम्पन्न टैबलेट वितरण कार्यक्रम से लाभान्वित छात्र छात्राओं को शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक क्रियाकलाप में योग्य और उत्तम बनाने में जरूर सहायता प्रदान करेंगे, क्योंकि आज के इंटरनेट युग के हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता पड़ रही है। आप सभी युवा के सर्वांगीण योग्यता से ही विकसित भारत की सपना को पूरा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट वितरण कार्यक्रम का महाविद्यालय स्नातक के लगभग 235 छात्र छात्राओं को लाभ मिल रहा है। इस डिजिटल युग में कमजोर और गरीब छात्र छात्राओं को इस योजना का लाभ प्रशासनिक, सामाजिक और शैक्षणिक पाठ्यक्रम के क्षेत्र में त्वरित और समावेशी रूप से लाभान्वित होकर अपने और समाज को स्वस्थ और सशक्त करने में जरूर सहायता करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो संगीता सिन्हा ने
कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना टैबलेट वितरण का लाभ सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर करने में सक्षम होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ रमाकांत गौड़, नोडल अधिकारी डॉ सरवन कुमार यादव ने स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारी गण एवं लाभान्वित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने जब लाइब्रेरी में पुस्तक खरीदने के लिए सहयोग मांगा चकिया नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने 50 हजार रूपये की धनराशि महाविद्यालय में लाइब्रेरी के लिए देने का घोषणा किए वही विधायक कैलाश आचार्य से जब 3 लाख की धनराशि का सहयोग मांगा गया तो विधायक कैलाश आचार्य ने ने बड़ा दिल दिखाते हुए 5 लाख रूपये की धनराशि देने का घोषणा किया।
Comments
Post a Comment