खेतिहर मजदूरों को नहीं मिलती है न्यूनतम मजदूरी और कार्य स्थल पर सुविधाएं। सुनैना देवी

 खेतिहर मजदूरों का जिला स्तरीय परिचर्चा बैठक हुआ संपन्न।

खेतिहर मजदूरों को नहीं मिलती है न्यूनतम मजदूरी और कार्य स्थल पर सुविधाएं। सुनैना देवी 

 पडरौना कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) 6 फरवरी  खेतिहर मजदूरों का जिला स्तरीय परिचर्चा बैठक का आयोजन सुनैना देवी की अध्यक्षता में पडरौना नगर स्थित एक होटल सभागार में बुधवार को संपन्न हुआ जिसमें 240 मजदूरों ने भागीदारी कर खेतिहर मजदूरों के जीवन में आने वाली बाधाओं पर चर्चा कर शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को अपने बेहतरी के लिए अवगत करने की योजना बनाए।


बैठक में सुनैना देवी ने मजदूरों के परिचय क्रम में कही कि किसी मजदूर को न्यूनतम मजदूर और कार्य के दौरान सुरक्षा और सुविधाएं नहीं मिल पाती है। जालंधर प्रसाद ने कहा कि हम अपने समस्याओं के प्रति जागरूक नहीं हैं जिससे उचित विभाग और अधिकारी से संपर्क नहीं कर पाते हैं। पानमती देवी कहीं की हम लोग खेतों में सुबह से शाम तक कार्य करते हैं लेकिन उचित और सम्मान जनक मजदूरी नहीं मिलता है। दिन भर की मजदूरी रुपया 130 से 150 ही मिलता है। उर्मिला देवी कहीं कि खेतिहर मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा मजबूत नहीं है योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। सोहरी देवी ने कहा कि भूमिहीन और आवास विहीन मजदरों को चिन्हित कर कृषि आवासी भूमि पट्टा और आवास मिलनी चाहिए।
रामानंद प्रसाद ने कहा कि गांव में मनरेगा के अंतर्गत समय से काम नहीं मिल पर रहा है। आशा देवी कहीं कि ई-श्रम में पंजीयन हुआ परन्तु अभी तक कोई लाभ नहीं मिला है।

बैठक के अंत में मजदूरों ने तय किया कि गांव गांव की मूलभूत समस्याओं और मजदूरों के रोजगार, सुरक्षा और सम्मान से जुड़े समस्याओं तथा उसके पूर्ति के लिए संचालित योजनाओं की प्राप्ति के लिए संबंधित विभाग को जानकारी कराते हुए जिलाधिकारी के साथ संवाद स्थापित किया जाएगा।

इस अवसर पर रामवृक्ष गिरि, राजू प्रसाद, रामबहाल सिंह, दुर्गा देवी, दिनेश प्रसाद, तुरंती देवी, शकीला देवी, आशा देवी, जुबैदा खातून, हीरा प्रसाद, कमली, राजेश, उर्मिला, कुंती, आदि उपस्थित रहे।

        
रामवृक्ष गिरि 
सामाजिक कार्यकर्ता

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज