अपर जिला जज कुशीनगर ने हरि झंडी देकर 12 दिवसीय न्यूनतम मजदूरी जन जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ।
15 फरवरी 2025, पडरौना, कुशीनगर / श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दसंयुक्त तत्वावधान में जनपद कुशीनगर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी की जानकारी और सुझाव के लिए 12 दिवसीय जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर, रीता देवी सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर ने एडी आर भवन से किया। और उन्हों ने मजदूरों की गोष्ठी में संबोधित कहे कि मजदूरों के काम और प्रकृति के अनुसार न्यूनतम मजदूरी का अधिकार है जिसे मिलना ही चाहिए तथा समय समय पर उनकी कौशल बांधकर उन्हें उनके अनुसार व्यवस्था होनी चाहिए। रामवृक्ष गिरि केंद्र प्रभारी गिरि ने बताया कि एक्शन एड सहायतित श्रमिक सुविधा केंद्र असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए संचालित है जिसके द्वारा यह अभियान 15 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक कुशीनगर जनपद के विभिन्न ब्लॉक और गांव में खेतिहर, निर्माण, दिहाड़ी, ईंट भट्ठा, सफाई, कूड़ा बिनने वाले और मनरेगा मजदूरों के बीच उनके बस्तियों में भ्रमण करके न्यूनतम मजदूरी और नोटिफाइड कामों में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी की जानकारी कराएगा तथा मजदूरों के लिए मजदूरों के द्वारा आवश्यकताओं और लेबर कोड में बदलाव हेतु सुझाव आमंत्री करेगा साथ ही उनके समर्थन में लोगों का हस्ताक्षर कराएगा।
विदित हो कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक 6 माह पर न्यूनतम मजदूरी रिवाइज किया जाता है जिसमें श्रमिकों के मूल मजदूरी दर, जीवन निर्वहान भत्ता और स्थानीय परिस्थितियां, कौशल, उत्पादकता तथा रोजगार की श्रेणियों को शामिल कर तय किया जाता है। अभियान के शुरुआत में खेतिहर , निर्माण, ईंट भट्ठा, सफाई मजदूर प्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी गण, पैनल अधिवक्ता, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, श्रमिक सुविधा केंद्र और श्रम विभाग के अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान दीपाली श्रीवास्तव पीएलए, कमज जहां एलडीएलए, गीता त्रिपाठी पीएसलए, राजू प्रसाद, दिनेश प्रसाद, दुर्गा देवी, रामबहाल सिंह, रमेश चंद्रा श्रम विभाग, कमल यादव, अक्षयबर पासवान अध्यक्ष निर्माण मजदूर, रीता यादव सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर, प्रियंका चौरसिया, पीएलबी अमिताभ श्रीवास्तव, मुस्तफा अंसारी, अनिल चौहान, बसंत लाल यादव, सुधीर यादव, इकबाल अंसारी, मार्कण्डेय, श्रमिक गीता देवी, राजन जायसवाल, लखन प्रसाद, बच्ची देवी, मालती देवी आदि सैकड़ों मजदूर उपस्थित रहे।
रामवृक्ष गिरी
Comments
Post a Comment