माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस नीति हुई फेल।भू- माफियाओं का सिंचाई विभाग के नहर पर भी कब्जा, भू- माफियाओं के आगे सिंचाई विभाग हुई नतमस्तक!
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित)
अहरौरा ( मिर्ज़ापुर ) नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर ने नहर को पाटकर पुलिया बना दी। इससे वह आसानी से प्लाटिंग कर सके,और जमीन के कीमत में मोटी रकम कमा सके। सिंचाई विभाग से शिकायत करने से भी कोई लाभ नहीं, नहीं रुका सके अवैध कब्जा। हालांकि, आस पास के लोगों के मुतामिक विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से पुलिया बनाने की बात सामने आ रही है। वही जब सिंचाई विभाग के जेई ओम प्रकाश जी से बात हुई तो वह टाल मटोल करते नजर आए और पूरी जिम्मेदारी पुलिस की ओर मोड़ते दिखे।जेई ओम प्रकाश जी ने कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस विभाग को एक लिखित शिकायत पत्र भी दिया गया, जिसके बावजूद भी भू- माफियाओं द्वारा नहर पर पुल का निर्माण कार्य नही रोका गया।
अहरौरा बांध से निकले आनंदीपुर माइनर नहर पर पहले से ही एक पुल स्थित है। नहर (माइनर) के दूसरी तरफ प्रॉपर्टी डीलर का एक ग्रुप प्लाटिंग कर रहा है। उसने नहर को पाटकर पुलिया बना दी। जबकि वह सिंचाई विभाग की जमीन है।सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया पुलिया निर्माण की अनुमति नहीं है।
Comments
Post a Comment