सैफ अली खान के हमले पर पुलिस का चौंकाने वाले खुलासे-जानकर देश दंग


मुम्बई ( जनतंत्र मीडिया  )
सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को आज रविवार सुबह गिरफ्तार किया। इस आरोपी की नागरिकता पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वह बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में घुस आया। 

 अलावा पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने आरोपी के बैग से हथौड़ा, पेचकस, रस्सी सहित कई चीजें बरामद की हैं। इस आधार पर पुलिस का कहना है कि उसका पिछला बैकग्राउंड आपराधिक हो सकता है। इसके अलावा जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी इस बात से बेखबर था कि उसने एक चर्चित बॉलीवुड अभिनेता के घर घटना को अंजाम दिया। उसे इसकी जानकारी समाचार देखकर चली।

बाथरूम की खिड़की से फ्लैट में घुसा
मामले की जांच कर रहे अधिकारी के मुताबिक, 'घटना के बाद 16 जनवरी को सुबह 7 बजे तक आरोपी बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोता रहा। बाद में वह ट्रेन में सवार होकर वर्ली पहुंचा'। अधिकारी ने कहा, 'जांच में पाया गया है कि वह सीढ़ियों से सातवीं-आठवीं मंजिल तक गया, फिर डक्ट क्षेत्र में प्रवेश किया। एक पाइप का उपयोग करके 12वीं मंजिल पर चढ़ा। बाथरूम की खिड़की के जरिए अभिनेता के फ्लैट में प्रवेश किया। फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे अभिनेता के स्टाफ ने देखा, जिसके बाद एक के बाद एक कई सीन होते गए और फिर हमले की घटना घटी'।
नैनी से की बहस, सबसे पहले पीठ पर किया वार
सैफ अली खान पर हुए हमले का आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बांद्रा बस स्टॉप पर सोता रहा। उसके बैग से हथौड़ा पेचकस, नायलॉन की रस्सी और कई अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी नागरिक है, जो अवैध रूप से भारत में घुस आया। उसने अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था। उसे ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह 16 जनवरी की सुबह चोरी के इरादे से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित घर में घुसा। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने सबसे पहले घर में मौजूद नैनी से बहस शुरू की और एक करोड़ रुपये की मांग की। शोर सुनकर सैफ अली खान वहां पहुंचे और उसे पकड़ा। आरोपी चौंक गया और उसने एक्टर की पीठ में चाकू घोंप दिया। सैफ अली खान ने बाद में फ्लैट बंद कर दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि आरोपी अंदर बंद है। लेकिन, आरोपी उसी जगह से भागने में कामयाब रहा, जहां से वह घुसा था।


आपराधिक हो सकता है पूरा इतिहास
अधिकारी का कहना है कि अरोपी के पास से बरामद सामान के आधार पर पुलिस को संदेह है कि उसका इतिहास आपराधिक हो सकता है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी को यह पता ही नहीं था कि उसने एक चर्चित कलाकार पर हमला किया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को टेलीविजन समाचार रिपोर्ट और घटना की सोशल मीडिया पोस्ट देखने के बाद मालूम चला कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि आरोपी शहजाद को भागने का समय मिल गया। बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक जांच दल ने खान की इमारत के सीसीटीवी डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) ले लिए थे और इसे मुंबई अपराध शाखा के साथ साझा नहीं किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज