बाइक ऑटो की जोर दार टक्कर मे दो घायल एक गंभीर
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित)
थाना क्षेत्र के अहरौरा चकिया मार्ग पर खाजगी पुर के समीप ऑटो और बाइक सवार में जोरदार भिड़ंत हो जाने से दो घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर से चकिया कि तरफ अपने आवश्यक कार्य को जा रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर ऑटो से जा टकराया जिससे मनोज वनवाशी पुत्र सत्तू निवासी सोनपुर अपने मामा बंशी पुत्र अज्ञात निवासी सोनपुर को लेकर जा रहा था कि चकिया से अहरौरा कि तरफ जा रही ऑटो सवारी वाहन मे अनियंत्रित होकर टकरा गया जिससे ऑटो मे बैठे रामधानी पुत्र स्वर्गीय पंचम निवासी पगड़ी पूरा निवासी चुनार को भी हल्की चोटे आ गई सुचना पर पहुंची पी आर वी घायलों को लेकर अहरौरा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले गई जहाँ उपस्थित चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मनोज, बंशी की चोट गंभीर होने की वजह से दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
Comments
Post a Comment