अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, जिससे आई गंभीर चोटे।
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित)
अहरौरा (मिर्ज़ापुर) दिन बुधवार समय 7 बजे को अदलहाट थाना क्षेत्र क़े पचेंगड़ा पुल के पास बाइक सवार युवक संजय गोड पुत्र विजय गोड उम्र 35 वर्ष वैवाहिक कार्यक्रम से वापस अपने घर ग्राम सभा हिलौली थाना मुगलसराय चंदौली को जा रहा था की अनियंत्रित होकर अदालहाट पचेगड़ा पुल के पास गिर गया जिससे युवक को गंभीर चोटे आई। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय लोगों की मदद से एंबुलेंस 108 नंबर को सूचना दिया गया, जिसके उपरांत मौके पर पहुंचा एम्बुलेंस एमटी सैलेंद्र यादव व पायलट मोनू सोनकर के द्वारा अहरौरा सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पर लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार कर गंभीर चोट होने के कारण तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
Comments
Post a Comment