UP Election Mirzapur मझवां उपचुनाव में ब्रजेश पाठक ने की जनसभा , पाठक ने कहा सपा सरकार में गुंडे गाड़ी भर कर लाए जाते थे लेकिन अब गुंडे थर थर कांप रहे है।
मिर्ज़ापुर / मझवां विधानसभा उपचुनाव में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कांग्रेसी और सपा पर जमकर निशाना साधा। इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह परिवारवाद को बढ़ावा देने वालों का गठबंधन है। कांग्रेस हो या सपा, पार्टी की कुर्सी परिवार के लोग ही संभालेंगे जबकि बीजेपी में संगठन के चुनाव से पद तय होता है। कांग्रेस ने इमरजेंसी लगाकर संविधान को नष्ट किया था, 14 से 24 में खड़े हैं लेकिन सरकार पर कोई दाग नहीं है ।
सपा की सरकार में गाड़ियों में भरकर गुंडे असलहा लेकर जाते थे अब सभी माफिया और गुंडे भाग रहे हैं, थर थर कांप रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी सीटों को प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। प्रधानमंत्री के गरीब कल्याण योजना जन जन तक पहुंचा है और उत्तर प्रदेश लॉ और ऑर्डर नंबर एक पर पूरे देश में है। चुनाव की तारीखों को बदले जाने पर अखिलेश यादव के बयान प्रकार की वह हमेशा संवैधानिक संस्थाओं पर प्रहार करते रहते हैं ।
Comments
Post a Comment