चकिया पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, सोलर पंप की चोरी हुई बैट्रियां बरामद

चंदौली ( जनतंत्र मीडिया  )  चकिया पुलिस ने सोलर पंप की बैट्री चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार अभ्यस्त चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 बैट्रियां, 4 मोबाइल फोन और 8000 रुपये नकद बरामद किए। इन चोरों ने हाल में ग्राम रामपुर कला स्थित पानी टंकी से सोलर पंप की बैट्रियां चुराई थीं।

चकिया थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कला में 26-27 नवंबर की रात पानी टंकी के पास कमरे में लगे सोलर पंप की चार बैट्रियों की चोरी की गई थी। चकिया पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों को दुलहिया माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने यह चोरी 5 सदस्यों के गिरोह के साथ की थी। चोरी की बैट्रियों को उन्होंने झाड़ियों में छिपा दिया था। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले भी ग्राम मैनपुर थाना बबुरी और ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया में बैट्रियां चुराई थीं। उन्होंने अमरा उत्तरी में खड़े दो ट्रकों से चार बैट्रियां चुराकर उन्हें 20,000 रुपये में कबाड़ियों को बेच दिया था।

आरोपितों की पहचान अंश पटेल पुत्र शमशेर पटेल, निवासी मैनपुर थाना बबुरी,शुभम कुमार गौंड़ पुत्र धर्मेंद्र गौंड़, निवासी विसौरा कला थाना जमालपुर, मिर्जापुर, शिवम पांडे पुत्र गणेश पांडे, निवासी नौडीहा थाना जमालपुर, मिर्जापुर और अमरेश पाल पुत्र प्यारे पाल, निवासी इमिलिया थाना अहरौरा, मिर्जापुर के रूप में हुई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ उपनिरीक्षक अवधेश यादव, गंगाधर मौर्य, जलभरत यादव आदि शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज