पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशी ने चलाया जनसम्पर्क अभियान
रजौली ( जनतंत्र ) प्रखण्ड के नगर पंचायत एवं 14 ग्राम पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव होना है।पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान अंतिम दौर में है।इस चुनाव में कई पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी लगातार दो बार व तीन बार से पैक्स अध्यक्ष बने हुए हैं,तो बहुत सारे नए चेहरे भी पैक्स अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं।वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के लिए चार पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों को लेकर चौक-चौराहे पर चाय एवं पान की दुकानों पर समर्थकों द्वारा अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा किया जा रहा है।वहीं पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।रविवार को नगर पंचायत के चर्चित पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रामनंदन सिंह अपने समर्थकों मोइन आलम,सुमित सिंह,शंभू सिंह,प्रमोद सिंह,ख्वाजा,जहांगीर,रेखा देवी,आकाश कुमार समेत दर्जनों लोगों के साथ जनसम्पर्क अभियान चलाया।जनसम्पर्क अभियान के दौरान माहुरी टोला,कुण्डला मोहल्ला,बीच बाजार,बभनटोली,पुरानी बस स्टैंड एवं ऊपरटण्डा आदि जगहों का पैदल भ्रमण किया।इस दौरान पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रामनंदन सिंह ने मतदाताओं से मिलकर उनसे 26 नवंबर को होने वाले मतदान में क्रम संख्या तीन पर किताब छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया।वहीं मतदाताओं ने भी उन्हें अपना मत देने को आश्वस्त किया।पैदल भ्रमण के दौरान समर्थकों ने नारेबाजी कर मतदाताओं से जोरदार अपील करते नजर आए।बताते चलें कि प्रखण्ड क्षेत्र में पैक्स चुनाव को लेकर 26 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक 37 मतदान केन्द्रों पर चुनाव होना सुनिश्चित है।
Comments
Post a Comment