जोगियामारण पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए अमरेंद्र प्रसाद सिंह
बिहार ( जनतंत्र मीडिया ) रजौली बिहार में हो रहे पैक्स चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है।पैक्स चुनाव को लेकर रजौली प्रखंड में नामांकन वापसी का आखिरी दिन मंगलवार तक था।नामांकन के दौरान जोगियामारण पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दर्ज कराये थे। नामांकन वापसी के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिये। ऐसे में दो प्रत्याशीयों के नामांकन वापसी के बाद जोगियामारण पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी अमरेंद्र प्रसाद सिंह रहे। नाम वापसी के बाद जोगियामारण पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र प्रसाद सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्विरोध निर्वाचित होने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी वैसे ही समर्थकों ने निर्विरोध निर्वाचित हुए अमरेंद्र प्रसाद सिंह के घर पहुँचकर फूल मालाओं से लाद दिया।इस संबंध में निर्विरोध निर्वाचित हुए पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र प्रसाद सिंह और उनके समाजसेवी पुत्र कुंदन सिंह ने जोगियामारण पैक्स के देवतुल्य जनता मालिक के प्रति आभार ब्यक्त किया।और साथ ही उन्होंने बताया कि ये जनता मालिकों का प्यार दुलार का नतीजा है। हमलोग हमेशा अपने जनता मालिकों के बीच रहते हैं उनके हर सुख और दुःख में भागीदार रहते हैं।जिसका नतीजा है कि लगातार चौथी बार मेरे पिता अमरेंद्र प्रसाद सिंह जोगियामारण पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि यह जीत मेरी नही बल्कि जोगियामारण पंचायत के जनता मालिकों की जीत।
Comments
Post a Comment