कोटे का चुनाव दूसरी बार हुआ रद्द , मनबढ़ो की वजह से चुनाव में हुआ भगदड़, काफी देर तक रहा माहौल गर्म
चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया ) जनपद चंदौली के चकिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा पुराना डीह में लगभग 21 अक्टूबर को राशन की दुकान का चुनाव निश्चित हुआ था और पुराना डीह में प्राथमिक विद्यालय के परिसर में चुनाव की तैयारी जोरों पर थी लेकिन कुछ अराजक तत्वों के कारण चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव रद्द कराया गया जिसमें चुनाव की अगली तारीख 12 नवंबर सुनिश्चित की गई थी जैसे ही चुनाव की घोषणा गांव के स्थानीय पंचायत भवन पर की गई उसके बाद पेपर और मीडिया चैनलों के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया था कि पंचायत भवन के पास जगह उचित नहीं है जिसके कारण वोटरों और आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन चुनाव अधिकारी व ब्लॉक में बैठे अधिकारी इस बात को अनसुना करते रहे है जिसका नतीजा यह निकला की राशन की दुकान की वोटिंग की गणना सड़क के दोनों को किनारे महिलाओं और पुरुषों को खड़ा करके गणना जारी करना पड़ा जिसमें एक पक्ष प्रत्याशी विकास यादव की गणना संपन्न हुई जिसमें विकास यादव को मिले मतों में पुरुषों की संख्या 226 महिलाओं की संख्या 206 टोटल विकास यादव को मिले मत 432 प्रत्याशी के गणना होने के बाद जब दूसरे प्रत्याशियों की गणना जारी हुआ ।
अधिकारियों ने आधार कार्ड चेक कर गणना प्रारंभ की जिसमें प्रत्याशी संतोष पासवान के पक्ष में पुरुषों की संख्या 205 वोट मिले जैसे ही महिलाओं की गणना शुरू हुई संतोष पासवान के समर्थकों ने हंगामा कर विरोध करना शुरू कर दिया आपको बताते चलें कि दोनों पक्षों के गणना के पहले ही यह अवगत करा दिया गया था कि एक बार गणना होने के बाद अगर गणना क्लोज हो जाती है तो बाद में आने वाले पुरुष या महिलाओं की गणना नहीं की जाएगी जैसे ही संतोष पासवान के समर्थकों की गणना शुरू हुई हालांकि पुरुषों की गणना हो चुकी थी महिलाओं के गणना के पश्चात लगभग 10 बाहर से पुरुष गणना के दौरान आए और बहस करने लगे की हमारी भी गणना होगी लेकिन चुनाव अधिकारियों ने नियमों को बताते हुए महिलाओं की गणना शुरू कर दी जैसे ही महिलाओं की गणना शुरू हुई लगभग 10 या 15 की गणना हुई होगी तभी संतोष पासवान के समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया इसके कारण गणना में दिक्कत परेशानी और झगड़ा जैसे माहौल बनने लगे , तमाम समझने के बाद भी संतोष पासवान के समर्थक नही माने और हंगामा करना शुरू कर दिए, नाजुक सथिति देखते हुए पुलिस अधिकारी अभिनव गुप्ता, गिरीश चंद्र राय, सचिव देवेंद्र भारती, एम आई आगाज खान और चुनाव अधिकारियों के लाख समझाने के बावजूद भी प्रत्याशी संतोष पासवान के समर्थनों ने एक ना माने जिसके कारण राशन दुकान कार्यवाही करते हुए चुनाव को रद्द घोषित कर दिया गया, इस दौरान रामपुर भभौरा चौकी इंचार्ज अभिनव कुमार गुप्ता एसआई गिरीश चंद्र राय राहुल कुमार सचिव देवेंद्र कुमार भारती एम आई आगाज खान, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश सिंह ,पीएसी बल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment