असंगठित क्षेत्र के श्रमिक समस्याओं के समाधान के लिए श्रमिक सेवा केंद्र या सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर से करें संपर्क - शैलेंद्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज
पडरौना, कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकारों और सरकारी योजनाओं तक पहुंच और मार्गदर्शन के लिए एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर द्वारा गुरुवार को पडरौना नगर स्थिति एक सभागार में जिला स्तरीय जागरूकता बैठक आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री शैलेंद्र मणि त्रिपाठी माननीय अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर रहे।
रामवृक्ष गिरि केंद्र समन्वयक एक्शन एड ने श्रमिकों को श्रमिक सुविधा केंद्र की कार्य और सेवाओं की जानकारी दिए।
मुख्य अथिति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य, विस्तार और कानूनी सहयोग और मार्गदर्शन पर चर्चा करते हुए श्रमिकों से कहे कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए श्रमिक सेवा केंद्र या सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर से संपर्क करें। संबंधित विभागों से समन्वय कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
बैठक में नम्रता देवी जिलाध्यक्ष खेतिहर मजदूर संघ, सुनीता देवी सचिव ईंट भट्ठा मजदूर संघ, सुगंती देवी सफाई मजदूर संघ और रामबेलास प्रसाद उपाध्यक्ष निर्माण मजदूर संघ, राजू प्रसाद, दिनेश प्रसाद, दुर्गा देवी, रामबिलास प्रसाद, रामबहाल सिंह, आनंद खरवार, पारस प्रसाद, पूजा देवी आदि ने श्रमिक समस्याओं, न्यूनतम मजदूरी, समान मजदूरी, मनरेगा में कार्य, हर घर नल जल, महिला उत्पीड़न, जल निकासी, आवास, पेंशन, कृषि आवासीय भूमि आदि समस्याओं पर अपना विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर मोतीलाल, मीना, सिताबी, नंदलाल, रामनिवास, नंदू, इंद्रावती, लीलावती, हरदेव प्रजापति, रम्भा, हरेंद्र, निर्मला, रिंकू, शुभावती, छठिया, उपेंद्र आदि सैकड़ों महिला और पुरुष श्रमिक उपस्थित रहे।
रामवृक्ष गिरि - केंद्र समन्वयक, श्रमिक सुविधा केंद्र/ एक्शन एड एसोसिएशन कुशीनगर।
Comments
Post a Comment