यूपी के 10 जिलों को बाईपास का तोहफा, गडकरी ने मान ली सीएम योगी की बात, पांच में मंडलों में आउटर रिंग रोड भी!

राज्य ब्यूरो, लखनऊ ( जनतंत्र मीडिया  )  प्रदेश में 1.39 लाख करोड़ रुपये से सड़कों का नया जाल बनाने की तैयारी है। इससे पांच मंडलों अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर व सहारनपुर में आउटर रिंग रोड बनाई जाएगी।

साथ ही 10 जिलों औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, संभल, कौशांबी, चंदौली व श्रावस्ती में बाईपास बनाने का प्रस्ताव है।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नई सड़क परियोजनाओं की विशेष समीक्षा के दौरान इस पर सहमति जताते हुए इनकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने गोरखपुर-शामली मार्ग व कानपुर-गाजियाबाद मार्ग की डीपीआर शीघ्र बनाने के लिए भी कहा है। केंद्रीय मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए।

प्रक्रिया समय से पूरी करने के निर्देश

मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री ने बरेली में एनएच 530 बी के सुधारीकरण, प्रतापगढ़ जिले में एक बाईपास, प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को दो लेन से चार लेन, बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग (एनएच 927) के निर्माण, कबरई-कानपुर कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया समय से पूरी करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने बताया कि शामली-गोरखपुर कॉरिडोर तथा अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर कॉरिडोर की डीपीआर बिड प्राप्त कर ली गयी है, जबकि अयोध्या (उतरौला)-प्रयागराज के बीच बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए बिड आमंत्रित की गयी है।

प्रयागराज-वाराणसी-आरा-पटना कॉरिडोर के लिए भी बिड आमंत्रित की गई है। गाजीपुर-जमनिया-सैयदराजा कॉरिडोर तथा गोरखपुर-किशनगढ़-सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।

भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से हो: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नये राजमार्गों के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से पूरी की जाए, ताकि निर्माण कार्य समय से पूरा हो सके। निर्माण कार्याें से संबंधित एनओसी भी समय से प्रदान की जाए। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और बांदा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत की आवश्यकता बताई। इस पर केंद्रीय मंत्री ने एनचएआइ के अधिकारियों को इनके सुधार के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धार्थनगर के नौगढ़ से शोहरतगढ़ होते हुए तुलसीपुर (जनपद बलरामपुर) तक के मार्ग के सुधार की आवश्यकता है। इस पर भी नितिन गडकरी ने सहमति जताते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज