Posts

Showing posts from November, 2024

यूपी के 10 जिलों को बाईपास का तोहफा, गडकरी ने मान ली सीएम योगी की बात, पांच में मंडलों में आउटर रिंग रोड भी!

Image
राज्य ब्यूरो, लखनऊ ( जनतंत्र मीडिया  )  प्रदेश में 1.39 लाख करोड़ रुपये से सड़कों का नया जाल बनाने की तैयारी है। इससे पांच मंडलों अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर व सहारनपुर में आउटर रिंग रोड बनाई जाएगी। साथ ही 10 जिलों औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, संभल, कौशांबी, चंदौली व श्रावस्ती में बाईपास बनाने का प्रस्ताव है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नई सड़क परियोजनाओं की विशेष समीक्षा के दौरान इस पर सहमति जताते हुए इनकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गोरखपुर-शामली मार्ग व कानपुर-गाजियाबाद मार्ग की डीपीआर शीघ्र बनाने के लिए भी कहा है। केंद्रीय मंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। प्रक्रिया समय से पूरी करने के निर्देश मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री ने बरेली में एनएच 530 बी के सुधारीकरण, प्रतापगढ़ जिले में एक बाईपास, प्रयागराज-दोहरीघाट मार्ग को दो लेन से चार लेन, बाराबंकी-जरवल-बहराइच मार्ग (एनएच 927) के न...

सपा प्रतिनिधिमंडल से डरी योगी सरकार!

Image
बिग ब्रेकिंग न्यूज  सपा प्रतिनिधिमंडल से डरी योगी सरकार! • सम्भल की घटना का घर निंदा करते हुए सपा मुखिया ने सरकार को घेरा • सपा प्रतिनिधि मण्डल सम्भल जाने वाले नेताओं को सरकार ने पुलिस द्वारा उनके ही घरों के किया नजर बन्द • सपा मुखिया माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सम्भल में हुई हिंसा के लिए जांच के लिए बनाए गए , • सपा प्रतिनिधि मण्डल में शामिल नेताओं के घरों पर सरकार द्वारा पुलिस लगाकर उन्हें संभल जाने से की घटना घोर निंदनीय और अलोकतांत्रिक है। • भाजपा सरकार सम्भल की घटना की सच को छुपाना चाहती है। • अखिलेश यादव ने कहां की सपा प्रतिनिधि मण्डल को सम्भल जाने की अनुमति सरकार दे और ऐसे तानाशाही ना करे। • सत्ता के इशारे पर पुलिस ने माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल जी को संभल जाने से रोका, घर में किया नज़रबंद। • संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही भाजपा सरकार। घोर निंदनीय!                       विवेक कुमार भारती     सम्पादक - जनतंत्र की आवाज ( जनतंत्र मीडिया )

उम्मीदों पर फिर गया पानी! अब ये नेता बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, फटी रह गई सबकी आंखें

Image
मुम्बई ( जनतंत्र मीडिया  )  महाराष्ट्र में सीएम को लेकर तो विवाद लगभग समाप्त हो गया है. लेकिन अब मंत्रालयों को लेकर खींचतान जारी है. अचानक घटक दलों की गृहमंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात ने सारे दावों को खोखला साबित कर दिया.  जी हां सभी कयासों पर विराम लगाते हुए बीजेपी ने उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर ही मुहर लगा दी है. हालांकि एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से बड़ी मांग की है. शिवसेना के लिए गृह मंत्रालय, शहरी विकास समेत कई अहम विभाग मांगे हैं. हालांकि अमित शाह एकनाथ शिंदे की मांग पर लगभघ सहमती जता दी है. कुछ ही देर में मुख्यमंत्री का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा.   बीती रात दिल्ली में एकनाथ शिंदे ने ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात थी. हालांकि शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पहले ही सभी कयासों पर विराम लगा दिया था. उन्होने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद चाहिए ही नहीं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो काम देंगे वे खुशी-खुशी उसे मान लेंगे. लेकि आज दिन में एक बार फिर शिंदे की खटास साफ नजर आ रही है. दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सीध...

चकिया पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, सोलर पंप की चोरी हुई बैट्रियां बरामद

Image
चंदौली ( जनतंत्र मीडिया  )  चकिया पुलिस ने सोलर पंप की बैट्री चोरी के मामले का खुलासा करते हुए चार अभ्यस्त चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 6 बैट्रियां, 4 मोबाइल फोन और 8000 रुपये नकद बरामद किए। इन चोरों ने हाल में ग्राम रामपुर कला स्थित पानी टंकी से सोलर पंप की बैट्रियां चुराई थीं। चकिया थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर कला में 26-27 नवंबर की रात पानी टंकी के पास कमरे में लगे सोलर पंप की चार बैट्रियों की चोरी की गई थी। चकिया पुलिस ने घटना का अनावरण करते हुए आरोपियों को दुलहिया माता मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने यह चोरी 5 सदस्यों के गिरोह के साथ की थी। चोरी की बैट्रियों को उन्होंने झाड़ियों में छिपा दिया था। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पहले भी ग्राम मैनपुर थाना बबुरी और ग्राम अमरा उत्तरी थाना चकिया में बैट्रियां चुराई थीं। उन्होंने अमरा उत्तरी में खड़े दो ट्रकों से चार बैट्रियां चुराकर उन्हें 20,000 रुपये में कबाड़ियों को बेच दिया था। आरोपितों की पहचान अंश पटेल पुत्र शमशेर पटेल, निवासी मैनपुर थाना बबुरी,शुभम कुमा...

असंगठित क्षेत्र के श्रमिक समस्याओं के समाधान के लिए श्रमिक सेवा केंद्र या सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर से करें संपर्क - शैलेंद्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज

Image
पडरौना, कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया )  असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के अधिकारों और सरकारी योजनाओं तक पहुंच और मार्गदर्शन के लिए एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा संचालित श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर द्वारा गुरुवार को पडरौना नगर स्थिति एक सभागार में जिला स्तरीय जागरूकता बैठक आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री शैलेंद्र मणि त्रिपाठी माननीय अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर रहे।  रामवृक्ष गिरि केंद्र समन्वयक एक्शन एड ने श्रमिकों को श्रमिक सुविधा केंद्र की कार्य और सेवाओं की जानकारी दिए।  मुख्य अथिति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य, विस्तार और कानूनी सहयोग और मार्गदर्शन पर चर्चा करते हुए श्रमिकों से कहे कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक किसी भी समस्याओं के समाधान के लिए श्रमिक सेवा केंद्र या सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर से संपर्क करें। संबंधित विभागों से समन्वय कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। बैठक में नम्रता देवी जिलाध्यक्ष खेतिहर मजदूर संघ, सुनीता देवी सचिव ईंट भट्ठा मजदूर संघ, सुगंती ...

उत्तर प्रदेश में पुलिस कंप्लेंट अथारिटी क्यों नहीं ?

Image
अरूण दुबे की रिपोर्ट  उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थित को लेकर हमेशा सवाल उठाते रहते हैं पुलिस पर लगातार आरोप एवं हिरासत में मौतों पर भी सवाल उठता रहता है। मृतक के परिजन न्याय पाने के लिए थकहार का निराश होकर बैठ जाते हैं लेकिन पुलिस द्वारा किये गये कृत्यों के आधार पर गुण दोष सिद्ध नहीं हो पाता है आखिर क्यों ? पुलिस अपने कर्तव्यों का पालन करने में सफल हो रही है और अक्सर मानवाधिकार का उल्लंघन किया करती है। पुलिस किसी की जिंदगी बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है यहां तक पुलिस पूछताछ के लिए व्यक्तियों को थाने ले आती है और पूछताछ के नाम पर कई दिनों तक थाने के लाकप बैठे रहती है तब पूछताछ के लिए लाये गये व्यक्तियों के परिजनों से भारी भरकम रकमों की मांग करते हैं। जो परिजन पैसे देने में सक्षम होते हैं पुलिस वाले पैसे लेकर उनको छोड़ देते हैं जिनके परिजन पुलिस द्वारा मांगे गये पैसे देने में असमर्थता जाहिर करते हैं उन व्यक्तियों के विरुद्ध एक मुकदमा नहीं कई मुकदमों में सह अभियुक्त बना देते हैं जबकि उसके पूर्व उस व्यक्ति का अपराधिक इतिहास नहीं रहता। पुलिस के द्वारा क...

जन सहयोग संस्था के शमशाद अंसारी ने पुत्र के जन्मदिन पर 16वीं बार किया रक्तदान

Image
चंदौली ( जनतंत्र मीडिया  )  जन सहयोग संस्था के सदस्य व रक्तदान के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने वाले शमशाद अंसारी ने अपने पुत्र असद इब्राहिम के दूसरे जन्मदिन अवसर पर बुधवार को 16वीं बार रक्तदान दिया। इस दौरान उन्होंने जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी व अंकित सिंह ब्लड बैंक चंदौली में उपस्थित होकर हौसला बढ़ाया। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पासवान भी इस मौके पर मौजूद रहे। शमशाद अंसारी ने रक्तदान को अपने पुत्र के जन्मदिन जैसे अवसर को समर्पित किया। कहा कि इस प्रयास से जरूरतमंदों की मदद होगी। साथ ही लोगों की दुआएं भी मेरे पुत्र को मिलेंगी।  इस दौरान अध्यक्ष अजीत कुमार सोनी ने कहा कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए संस्था निरंतर प्रयास कर रही है। तमाम पावन व शुभ अवसरों पर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर जनपद चंदौली में देखने को मिल रहा है। फिलहाल संस्था से जुड़े पदाधिकारी व उनके सदस्यों तथा परिवार व रिश्तेदार जन्मदिन व अन्य शुभ अवसरों पर रक्तदान कर समाज को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। हालांकि यह सकारात्...

संविधान दिवस के अवसर पर देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बच्चों को बाटा गया उपहार

Image
संविधान दिवस संविधान दिवस के अवसर पर  देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा बच्चों को बाटा गया उपहार वाराणसी ( जनतंत्र  मीडिया  )  आज देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट ने संविधान दिवस मनाया, बच्चों ने प्रार्थना गीत गाया और उसके बाद सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट (अध्यक्ष डॉ. राजीव गौतम) और उनकी टीम ने सभी बच्चों को अध्ययन सामग्री (कॉपी, पेन, रबड़, कटर) बिस्कुट और नमकीन वितरित की। कुछ छात्रों ने खेलों में भाग लिया और अपने प्रमाण पत्र प्राप्त किए, उन्हें उनके प्रोत्साहन के लिए कलम दिए गए। डॉ. पंच देव ने इस विशेष दिन के बारे में साझा किया, उसके बाद सभी छात्र खुशी-खुशी अपने घर गए। डॉ. राजीव गौतम, श्री दीपक यादव गायक, श्री डी.डी. सिंह, श्री राजपति (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय)। श्री नितेश गौतम, श्री अमित कुमार मौजूद थे। डॉ. पंच देव (अध्यक्ष) देव एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट।

पैक्स चुनाव को लेकर प्रत्याशी ने चलाया जनसम्पर्क अभियान

Image
रजौली ( जनतंत्र  )   प्रखण्ड के नगर पंचायत एवं 14 ग्राम पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्यों का चुनाव होना है।पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों का जनसम्पर्क अभियान अंतिम दौर में है।इस चुनाव में कई पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी लगातार दो बार व तीन बार से पैक्स अध्यक्ष बने हुए हैं,तो बहुत सारे नए चेहरे भी पैक्स अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं।वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के लिए चार पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशियों को लेकर चौक-चौराहे पर चाय एवं पान की दुकानों पर समर्थकों द्वारा अपने प्रत्याशियों के जीत का दावा किया जा रहा है।वहीं पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।रविवार को नगर पंचायत के चर्चित पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रामनंदन सिंह अपने समर्थकों मोइन आलम,सुमित सिंह,शंभू सिंह,प्रमोद सिंह,ख्वाजा,जहांगीर,रेखा देवी,आकाश कुमार समेत दर्जनों लोगों के साथ जनसम्पर्क अभियान चलाया।जनसम्पर्क अभियान के दौरान माहुरी टोला,कुण्डला मोहल्ला,बीच बाजार,बभनटोली,पुरानी बस स्टैंड एवं ऊपरटण्डा आदि जगहों का पैदल भ्रमण किया।इस दौरान पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रामनंदन ...

"मिर्जापुर का अंधियारा: ड्रग्स के जाल, पुलिस की लापरवाही और सांसद का उबलता गुस्सा"क्या सांसद विंध्य के अंधेर नगरी —अंधे में कनवा राजा है, जनता के मुंह से निकला सवाल—

Image
जिला ब्यूरो चीफ  /  अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित) संपर्क सूत्र--9170204024 मिर्जापुर | जिले की सड़कों पर आज एक बार फिर से सत्ता और जनता के बीच का वह दरार दिखाई दिया, जो अक्सर हादसों के बाद उभरता है। विंध्याचल की एक घटना ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की पोल खोल कर रख दी। मामला था एक पार्टी कार्यकर्ता की पिटाई का, जिसे लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल खुद जिला अस्पताल पहुंचीं। वहां का नजारा देखकर उनका गुस्सा उफान पर आ गया। मीडिया के कैमरों के सामने उन्होंने एडिशनल एसपी को लताड़ा और खुलेआम पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। "खामोश पुलिस और घायल कार्यकर्ता: FIR की अनसुनी गुहार" कहावत है, "जब सांप निकल जाए तो लाठी पीटने से क्या फायदा।" पर यहां हालात ऐसे हैं कि सांप तो दूर, उसे पकड़ने वाले भी नहीं दिखते। घटना की शुरुआत तब हुई जब कार्यकर्ता के घर में शराबियों ने घुसपैठ की। वे न केवल उत्पात मचाने लगे बल्कि एक नाबालिग बच्ची को जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर कार्यकर्ता के पिता को लोहे की रॉड ...

कार्यकर्ता की पिटाई से खफा केंद्रीय मंत्री ने पुलिस को लगाई जमकर फटकार

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार  दबंगों द्धारा अपना दल एस के कार्यकर्ता की घर में घुसकर की गई थी पिटाई  शराब पीने का विरोध करने पर दबंगों ने पति पत्नी की राड से की थी पिटाई  आरोपियों ने पीड़ित की नाबालिग बेटी को जबरन उठा कर ले जाने का किया था प्रयास  गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद विंध्याचल पुलिस मामले में नहीं दर्ज़ किया था एफआईआर  पीड़ित ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से की थी मामले की शिकायत  शिकायत पर मंडलीय अस्पताल में कार्यकर्ता से मिलने पहुंची थी केंद्रीय मंत्री  कार्यकर्ता की पीड़ा देखकर मंत्री का पारा हुआ हाई, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को जमकर लगाई फटकार  केंद्रीय मंत्री मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश  केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पुलिसकर्मियों को फटकार का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल