सिकंदरपुर की धरती पर ऐतिहासिक दंगल का महा मुकाबला
सिकंदरपुर की धरती पर ऐतिहासिक दंगल का महा मुकाबला
रिपोर्टर देवा सरकार
चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चन्दौली दंगल समिति अध्यक्ष पूर्व प्रधान हीरा लाल यादव के कुशल नेतृत्व में सिकंदरपुर पोखरा शिव मंदिर के प्रांगण में दंगल का महा मुकाबला 50 जोड़ी कुश्तीयों का हुआ। सबसे बड़े इनाम की कुश्ती 1 लाख 65 हजार रूपये की गाजीपुर के पहलवान रितेश व दिल्ली के पहलवान शकीरनूर के बीच जबरदस्त मुकाबला चला जो यह जोड़ी बराबरी पर ख़त्म हुआ। 55 हजार रूपये के इनाम की 2 कुश्ती हुई जो मृत्युंजय मुगलसराय व प्रवीण डीएलडब्लू अखाड़ा के बीच और सदानंद यादव डाड़ी व जसवंत गिरी डीएलडब्लू अखाड़ा के बीच बराबरी का कुश्ती हुआ वही 40 हजार रूपये के इनाम की कुश्ती अयोध्या के पहलवान कुशवाहा व नैपुरा के पहलवान शंकर के बीच बराबरी का मुकाबला रहा।
दंगल के महा मुकाबले में सभी 55 जोड़ी कुश्ती का शानदार मुकाबला रहा जिसका कई हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने लुफ्त उठाया। इस दंगल प्रतियोगिता में विधायक कैलाश खरवार आचार्य, चकिया चेयरमेन गौरव श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार मौर्य, भरत यादव, प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, वरिष्ठ समाज सेवी सुनील यादव, गुड्डू यादव, पूर्व प्रधान राजीव पाठक, फूलचंद पाल,प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता, प्रधान अजय पटेल, कलन्दर सिंह व भारी संख्या में सम्मानित लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment