बिजली चोरी में 2 लोगों पर FIR की कार्यवाही और 6 बकायेदारों की लाइन कटी ।
मछलीशहर, जौनपुर । स्थानीय उपभोक्ताओ द्वारा गुप्त रूप से बिजली चोरी की प्राप्त शिकायत पर लाइन लॉस को कम किये जाने, ट्रांसफार्मर को जलने से बचाने तथा उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति दिए जाने के उद्देश्य से जे.ई. अभिषेक केसरवानी व लाइन स्टाफ की टीम द्वारा मछलीशहर कस्बे में मोहल्ला महतवाना, देवनगर, कायस्थाना तथा कृपाशंकर नगर में औचक बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 02 लोगों द्वारा मीटर बाईपास कर चोरी से बिजली का उपभोग करते पाया गया जिनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया साथ ही 6 बकायेदार उपभोक्ताओं की बकाए पर लाइन विच्छेदित की गई । उपरोक्त चेकिंग अभियान से जहां एक ओर बिजली चोरी करने वालों में भय बना रहा वही दूसरी ओर ईमानदार उपभोक्ताओं द्वारा इसकी प्रशंसा भी की जा रही है ।
विद्युत विभाग मछलीशहर के अधिशासी अभियंता श्री राम सनेही द्वारा उपभोक्तओं से ईमानदारी से बिजली का उपभोग करने और ससमय अपने बिलों का भुगतान करने की अपील की गई, और इस प्रकार के चेकिंग अभियान को मछलीशहर खण्ड के कस्बा एवम अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आगे भी जारी रखने की बात कही गयी । उक्त चेकिंग टीम में लाइनमैन रमाकांत, हूंबलाल, विजय, शबरे, राजेश, गुड्डू, आदि शामिल रहे ।
Comments
Post a Comment