सूरज चौहान हत्या मामले में एक नया मामला संज्ञान में आया, दोषियों को बचाने में जुटे

सूरज चौहान हत्या मामले में एक नया मामला संज्ञान में आया,

चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया  )  चकिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज कस्बे के अंतर्गत आने वाले बलिया खुर्द के रहने वाले सूरज चौहान को साजिश के तहत हत्या कर चिलरहवा पहाड़ पर हत्या कर फेक दिया गया, सूरज चौहान के पिता का कहना है की हम दोनो पिता पुत्र को कन्हैया यादव के घर दावत पर बुलाया गया था जहां पर खाना खाने के दौरान विभूति चौहान अपने घर चले गए और उनका बेटा सूरज चौहान वही पार्टी में रह गया था विभूति चौहान के पूछने पर कन्हैया यादव के परिवार का कहना था की उनका बेटा जंगल की तरफ गया है, जब सुबह सूरज चौहान के मौत का पता चला तो सूरज चौहान के घर मातम का माहौल बन गया, और जैसे मामले का पता चला तो मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची और आनन फानन में लाश को पोस्ट मार्टम को ले जाया गया सूरज चौहान के पिता का कहना है की पुलिस अपने मनमानी कर लाश को मौके से ले जाया गया,

शव बरामदी स्थान से लगभग 300मिस्टर दूरी पर गढ्ढा

इतना ही नहीं दोपहर तक अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अपनी पीठ भी थपथवा ली लेकिन सूरज चौहान के पिता का कहना है की वो पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ठ नही है, विभूति चौहान का कहना है की उच्चाधिकारी इसकी तह तक जांच कराएं, आपको बताते चले को मिली जानकारी के अनुसार जहां से लास को बरामद किया था था उसी से 250, 300 मीटर की दूरी पर एक गढ्ढा खोदा गया था परिवार वालो का आरोप है की सूरज चौहान को इसी गढ्ढे में दफनाने की साजिश थी लेकिन दोषी अपने मनसूबे में कामयाब नही ही पाएं किसी कारण वस क्योंकि शिकारियों का आना जाना लगा रहता है रात में जिसके कारण दोषी लाश को छुपाने में फेल हो गए, सूरज चौहान के पिता का कहना है,

गढ्ढे का पता चलने पर एकत्रित ग्रामीण

 की पुलिस प्रशासन द्वारा जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उससे पीड़ित परिवार संतुष्ट नही है क्योंकि जो असली दोषी है वो बाहर खुलेआम घूम रहा है, विभूति चौहान का कहना है की जब उन्होंने चार के खिलाफ तहरीर दी थी तो कार्यवाही दो पर ही क्यों, इससे साफ पता चलता है की पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है अब देखना है की इस प्रकरण में आला अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही करते है या फिर अपने निचले स्तर के अधिकारी की तरह इस मामले को रफा दफा कर देते है, पीड़ित परिवार का कहां है की उच्चाधिकारी इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज