सूरज चौहान हत्या मामले में एक नया मामला संज्ञान में आया, दोषियों को बचाने में जुटे
सूरज चौहान हत्या मामले में एक नया मामला संज्ञान में आया,
चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया ) चकिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज कस्बे के अंतर्गत आने वाले बलिया खुर्द के रहने वाले सूरज चौहान को साजिश के तहत हत्या कर चिलरहवा पहाड़ पर हत्या कर फेक दिया गया, सूरज चौहान के पिता का कहना है की हम दोनो पिता पुत्र को कन्हैया यादव के घर दावत पर बुलाया गया था जहां पर खाना खाने के दौरान विभूति चौहान अपने घर चले गए और उनका बेटा सूरज चौहान वही पार्टी में रह गया था विभूति चौहान के पूछने पर कन्हैया यादव के परिवार का कहना था की उनका बेटा जंगल की तरफ गया है, जब सुबह सूरज चौहान के मौत का पता चला तो सूरज चौहान के घर मातम का माहौल बन गया, और जैसे मामले का पता चला तो मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची और आनन फानन में लाश को पोस्ट मार्टम को ले जाया गया सूरज चौहान के पिता का कहना है की पुलिस अपने मनमानी कर लाश को मौके से ले जाया गया,
इतना ही नहीं दोपहर तक अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अपनी पीठ भी थपथवा ली लेकिन सूरज चौहान के पिता का कहना है की वो पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ठ नही है, विभूति चौहान का कहना है की उच्चाधिकारी इसकी तह तक जांच कराएं, आपको बताते चले को मिली जानकारी के अनुसार जहां से लास को बरामद किया था था उसी से 250, 300 मीटर की दूरी पर एक गढ्ढा खोदा गया था परिवार वालो का आरोप है की सूरज चौहान को इसी गढ्ढे में दफनाने की साजिश थी लेकिन दोषी अपने मनसूबे में कामयाब नही ही पाएं किसी कारण वस क्योंकि शिकारियों का आना जाना लगा रहता है रात में जिसके कारण दोषी लाश को छुपाने में फेल हो गए, सूरज चौहान के पिता का कहना है,
की पुलिस प्रशासन द्वारा जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उससे पीड़ित परिवार संतुष्ट नही है क्योंकि जो असली दोषी है वो बाहर खुलेआम घूम रहा है, विभूति चौहान का कहना है की जब उन्होंने चार के खिलाफ तहरीर दी थी तो कार्यवाही दो पर ही क्यों, इससे साफ पता चलता है की पुलिस इस मामले को दबाना चाहती है अब देखना है की इस प्रकरण में आला अधिकारी क्या कुछ कार्यवाही करते है या फिर अपने निचले स्तर के अधिकारी की तरह इस मामले को रफा दफा कर देते है, पीड़ित परिवार का कहां है की उच्चाधिकारी इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करें ।
Yes
ReplyDelete