रोड ऐक्सिडेंट में नील गाय की मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
रोड ऐक्सिडेंट में नील गाय की मौत, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

विवेक भारती
चकिया ( जनतंत्र मीडिया )स्थानीय वन रेंजरी चकिया के अंतर्गत आने वाले मुरारपुर तिराहे के समित तेज रफ्तार कई गाड़ी के चपेट में आने से नीला गाय की मौत हो गई जैसे ही वन विभाग को इसकी सूचना मिली वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर मृतक नील गाय नर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पोस्टमार्टम करने के बाद नील गाय नर को वन विभाग द्वारा दफना दिया गया, इस दौरान सुरेंद्र राव वन दरोगा, लालू, राधे कृष्ण मिश्र वन रक्षक, शंकर ड्राइवर मौके पर मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment