क्राइम रिपोर्टर - विवेक भारती
चंदौली / चकिया थाना अंतर्गत भटवारा कला में ऑटो चालक हत्याकांड का बुधवार को पुलिस लाइन में खुलासा किया गया है। बता दे की दिनांक 19 मई 2024 को भटवारा कला स्थित खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा था, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चकिया द्वारा मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने का प्रयास किया गया। बरामद शव की पहचान आदर्श मिश्रा उम्र करीब 21 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। मृतक के भाई अभिषेक मिश्रा ने बताया कि मेरा छोटा भाई आदर्श मिश्रा अपने ऑटो रिक्शा से दो व्यक्तियों को अदलहाट मिर्जापुर जाने हेतु ऑटो स्टैंड लंका से लेकर जा रहा था, मुझे रामनगर किले के पास मिलकर बोला कि मैं अदलहाट सवारी लेकर जा रहा हूं। भाई आदर्श मिश्रा के घर वापस न आने पर पिता द्वारा थाना रामनगर पर जाकर गुमशुदा की करवाया गया था। बताया कि मेरे भाई आदर्श द्वारा फोन-पे पर भाड़ा प्राप्त होने के लिए फोन किया गया। इसी दौरान ऑटो में सवार लोगों से विवाद की भी आवाज आ रही थी। शव बरामद होने के बाद थाना चकिया पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी डॉ अनिल कुमार द्वारा तीन टीमों का गठन कर अनावरण के लिए निर्देश दिए थे। पुलिस ने साक्ष्य संकलन के आधार पर टकटकपुर से गांव निवासी हत्यारे विजेंद्र कुमार 19 वर्ष तथा पंकज कुमार 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। वही दो बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। पूछताछ में पता चला कि दो बाल अपचारी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे काम नहीं मिलने पर वापस बनारस से ऑटो पकड़कर ₹600 किराया तयकर अदलहाट जा रहे थे। रास्ते में दोनों बाल अपचारी किराया न देने की नीयत से ऑटो चालक से विवाद करने लगे इस पर बाल अपचारी टकटकपुर निवासी विजेंद्र को फोन किया कि और लड़कों को लेकर आओ ऑटो चालक को मारना है, इस पर विजेंद्र गांव निवासी पंकज कुमार के साथ एक सब्बल, एक लोहे की राड लेकर भटवारा कला समीप ऑटो चालक की हत्या कर दी, बुधवार को पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने हत्याकांड का खुलासा किया है।
Comments
Post a Comment