बसपा ने जौनपुर से श्रीकला सिंह का टिकट काटा, श्याम सिंह यादव के नामांकन की तैयारियां तेज


  • सियासी उठापटक के बीच हॉट सीट बन चुकी जौनपुर लोकसभा सीट पर तब सियासी हलचल उफान पर पहुंच गई जब श्रीकला के टिकट कटने की खबर आम हुई। यहां से श्रीकला का टिकट कटने की पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने की है। हालांकि इसकी क्या वजह है इस संबंध में उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का फैसला बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट - विवेक भारती
जनतंत्र मीडिया संवाददाता,  जौनपुर।  जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कर चुकीं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट सोमवार को कट गया। इस सीट से सोमवार को सीटिंग सांसद रहे श्याम सिंह यादव के नामांकन की तैयारियां तेज हो गई हैं।

सियासी उठापटक के बीच हॉट सीट बन चुकी जौनपुर लोकसभा सीट पर तब सियासी हलचल उफान पर पहुंच गई जब श्रीकला के टिकट कटने की खबर आम हुई। यहां से श्रीकला का टिकट कटने की पुष्टि बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने की है। हालांकि, इसकी क्या वजह है इस संबंध में उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का फैसला बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

यहां से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व सपा प्रत्याशी के रूप में बाबू सिंह कुशवाहा नामांकन कर चुके हैं। बहरहाल तेजी से बदलते सियासी घटना क्रम में आगे क्या होगा। राजनीति के मंजेमजाए खिलाड़ी पूर्व सांसद धनंजय सिंह का अगला कदम क्या होगा इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर श्री कला अपना पर्चा वापस लेंगी, अब नहीं लड़ेगी चुनाव, श्याम सिंह यादव की मदद में जुटेंगी श्री कला।....

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने श्रीकला धनंजय सिंह का टिकट काट सकती है। सूत्रों का दावा है कि बसपा एक बार फिर श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों के अनुसार धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है।सूत्रों के मुताबिक़ धनंजय ने कल रात बसपा के वाराणसी मण्डल coordinator रामचंद्र गौतम को फ़ोन किया और अपनी पत्नी के न लड़ने की बात कही। दावा है कि बसपा श्री कला की जगह अपने पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव पर दांव लगायेगी। आज दोपहर 12 बजे तक फैसला हो जायेगा।

सूत्रों के अनुसार भाजपा के आंतरिक रिपोर्ट में भाजपा जौनपुर में तीसरे नंबर पर जा रही थी। ऐसे में सूत्रों की मानें तो धनंजय सिंह से भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने सम्पर्क किया उसके बाद तेज़ी से जौनपुर का समीकरण बदला है। दावा है कि भाजपा दिल्ली के एक बड़े नेता ने धनंजय से कल यूपी के एक बड़े नेता के फोन के जरिए बात की।
 "कृपाशंकर पर बरसी कृपा”!

जौनपुर सीट पर सेटिंग हुई.चुनाव मत लड़ो, कोई कार्यवाही नहीं होगी। डॉन ने 2 साल से समर्थकों के बीच खूब माहौल बनाने के बाद अब सरकारी कार्यवाही से बचने के लिए डॉन साहब दिल्ली दरबार में हाजिर हुए।

 बैंगलोर में अमित शाह से राजा भैया की मुलाकात के बाद लग रहा माहौल बदल गया...

गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी में एक तीर से कई शिकार कर लिए...

 बता रहे की...!!


धनंजय सिंह ने कल रात 11 बजे बसपा सुप्रीमो को फोन कर कहा कि उनकी पत्नी श्रीकला चुनाव नही लड़ेंगी। सूत्रों का तो यह भी दावा है कि इससे पहले धनंजय सिंह के बाद दिल्ली के एक बड़े नेता के अलावा दो बड़े क्षेत्रीय नेताओं ने फोन कर चुनाव ना लड़ने की सलाह दी थी।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज