हत्या के आरोपियों का पुलिस ने 6 घंटो में किया पर्दाफाश ,
क्राइम रिपोर्टर - विवेक कुमार भारती
चंदौली ( जनतंत्र मीडिया ) चकिया कोतवाली अंतर्गत शिकारगंज कस्बा के बलिया खुर्द गांव निवासी सूरज चौहान 21 वर्ष की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने शव मिलने के 6 घंटे के अंदर ही कर दिया है। सूरज चौहान के हत्या आरोपितों को चकिया कोतवाली पुलिस ने शिकारगंज राजा के पोखरे के पास से रविवार को ही दिन में गिरफ्तार कर लिया। विदित हो कि बलिया खुर्द गांव निवासी सूरज चौहान का शव रविवार की सुबह चिलहरवा पहाड़ी पर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था। मृतक के शरीर पर खरोच के निशान और गले में गमछा बंधा हुआ था जिससे उसकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना प्रतीत हो रहा था। शव मिलने की सूचना मिलते ही चकिया कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और घटना के 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिससे घटना के मामले का पर्दाफाश हो गया है। चकिया कोतवाली में सूरज की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने बताया कि सूरज चौहान की हत्या अइयाशी के चक्कर में हुआ है। सूरज की हत्या उसके गांव के ही रामकिशुन यादव के पुत्र कन्हैया यादव तथा आकाश यादव पुत्र जयप्रकाश उर्फ प्रकाश यादव ने किया है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रामकिशुन यादव तथा कन्हैया यादव ने बताया कि सूरज चौहान उसके भाभी से बराबर मोबाइल पर बात करता था और उसके साथ संबंध बनाने के लिए प्रयासरत रहता था। आरोपितों का कहना है कि इस बात को लेकर उन लोगों ने सूरज को कई बार समझाया तथा मना किया मगर वह अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहा था। गिरफ्तार आरोपित रामकिशुन ने बताया कि जहां उसकी शादी तय हुई थी वहां भी उसकी होने वाली पत्नी का नंबर लेकर सूूरज कल 4 मई को मोबाइल द्वारा उसे बात करने का प्रयास करने लगा। उसके बाद दोनों आरोपितों ने योजना बनाकर उसी रात में ही घर पर दावत देकर मुर्गा बनवाकर खिलाएं और अत्यधिक शराब पिलाकर उसे चिलहरवा पहाड़ी पर ले गए जहां गमछा से उसका मुंह और नाक दबाकर मुंह में गमछा ठूंस कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में अभियुक्तो के विरुद्ध धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अवध बिहारी यादव, गिरीश चंद्र राय, अरुण गिरी, प्रदीप यादव सम्मलित रहे ,
Comments
Post a Comment