RTE Online Form 2024: किसी भी स्कूल में कर पाएंगे अब बच्चों का एडमिसन, अंतिम तिथि नजदीक

RTE Online Form 2024: किसी भी स्कूल में कर पाएंगे अब बच्चों का एडमिसन, अंतिम तिथि नजदीक

केंद्र सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा देने के लिए RTE Online Form 2024 (Right To Education) की शुरुआत की गई। 4 अगस्त 2009 को संसद द्वारा इस अधिनियम को मंजूरी दी गई। इस अधिनियम के अंतर्गत प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है। भारतीय संविधान के अनुसार बच्चों को 8 वीं तक शिक्षा लेना अनिवार्य
 RTE Portal

भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के लिए अलग-अलग RTE पोर्टल उपलब्ध करवाना है। आर्थिक रूप से कमजोर व 14 से कम वर्ष की आयु के छात्रों के लिए इस पोर्टल को लॉन्च किया गया। मध्यप्रदेश, यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि राज्यों में इस योजना के तहत स्कूल खोले जा रहे है। इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश मे शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाना है।

 आवश्यक योग्यताएं

RTE योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको निम्न योग्यताओ को पूरा करना आवश्यक है-

RTE में आवेदन के लिए आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदक गरीबी रेखा से नीचे अर्थात बीपीएल राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लोग भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।
अनाथ छात्रों कोभी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

 RTE के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी अपने बच्चे का एडमिशन RTE में करवाना चाहते है तो हम आपको बता दे की RTE में आवेदन के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-

बच्चे का आधार कार्ड
माता-पिता का आधार कार्ड।
जन्म प्रमाण-पत्र
आय प्रमाण-पत्र
जाति प्रमाण-पत्र
मूल निवास
राशन कार्ड
मोबिल नंबर
RTE फ्री एडमिशन फॉर्म


 आरटीई Age लिमिट


कक्षा न्यूनतम आयु अधिकतम आयु
कक्षा     1 5     वर्ष 7 वर्ष
कक्षा     2 6     वर्ष 8 वर्ष
कक्षा     3 7     वर्ष 9 वर्ष
कक्षा    4 8      वर्ष 10 वर्ष
कक्षा    5 9      वर्ष 11 वर्ष
कक्षा    6 10    वर्ष 12 वर्ष
कक्षा    7 11    वर्ष 13 वर्ष
कक्षा।   8 12   वर्ष 14 वर्ष

RTE Admission

RTE में आवेदन फॉर्म शुरू हो चुके है, यदि आप भी अपने बच्चे का एडमिशन RTE में करवाना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करे-
सबसे पहले आपको आपके राज्य की आधिकारिक आरटीई वेबसाइट पर जाना है।
अब आपके सामने आपके राज्य की आरटीई वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
इसके बाद आपको नए छात्र के लिए पंजीकरण के ऑप्शन को चुनना है।
अब आपके सामने नए पेज पर आवेदन फॉर्म खुलकर सामने आएगा।
अब इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सम्पूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
यह जानकारी बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, आधार व जन-आधार कार्ड संख्या, मोबाईल नंबर आदि है।
इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करे।
अब इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे।
इस प्रक्रिया द्वारा आप आसानी से RTE में आवेदन कर सकते है।
Note :- RTE Online Form 2024 प्रारंभ हो चुके है ईछुक उम्मीदवार या अभिभावक अपने राज्य के अनुसार आरटीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

राजस्थान के इच्छुक आवेदक आरटीई योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.rajpsp.nic पर जाकर आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज