Awadh Bihari Yadav SI - शिकारगंज चौकी प्रभारी अवध बिहारी यादव ने किया कस्बे का निरीक्षण, इनके कार्यों से काफी प्रभावित है क्षेत्रीय
शिकारगंज चौकी प्रभारी अवध बिहारी यादव ने किया कस्बे का निरीक्षण, इनके कार्यों से काफी प्रभावित है क्षेत्रीय
विवेक कुमार भारती
चकिया ( चन्दौली ) मंगलवार के दिन चकिया कोतवाली के अंतर्गत आने वाले शिकारगंज चौकी चौकी प्रभारी अवध बिहारी यादव अपने हमारहियों के साथ अपने कस्बे का निरीक्षण किया , ताकि शांति व्यवस्था बनी रहें, आपको बताते चले कि शिकारगंज चौकी प्रभारी अवध बिहारी यादव को शिकारगंज चौकी का प्रभारी बने तीन महीने ही हुए जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है तब से शिकारगंज में शांति व्यवस्था काफी बनी हुई है, इनके कार्यों को कस्बे के लोगो द्वारा काफी सराहा जा रहा है, इनका काम करने का तरीका थोड़ा सबसे हट कर है, इनकी कार्यसैली इतनी अच्छी है,की लोग इनके कार्यों से हमेशा खुश रहते है, इनकी वजह से आज कस्बे में जो भी छोटे छोटे अपराधिक गति विधि थी काफी हद तक कम हो गई है, लोगो का मानना है की अगर ऐसे ही अधिकारी हर क्षेत्र हर कस्बे में रहें तो कानून व्यवस्था काफी हद तक सुधर सकती है।
Comments
Post a Comment