डायट प्रवक्ता राजेश सिंह की बेटी ने जेईई मेन्स मे 99.82 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का मान बढाया
डायट प्रवक्ता राजेश सिंह की बेटी ने जेईई मेन्स मे 99.82 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का मान बढाया
विष्णु देवा
चन्दौली ( जनतंत्र मीडिया ) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चन्दौली में कार्यरत राजेश सिंह की होनहार बेटी महक सिंह ने जेईई मेन्स की परीक्षा में 99.82 परेसंटाइल हासिल किया। महक सिंह ने फीजिक्स में 99.47, कमेस्ट्रि में 99.81 तथा गणित में 99.71नंबर प्राप्त कर परिवार व जनपद वासियों का सर गर्व से उचा किया है। डायट प्रवक्ता राजेश सिंह की बेटी महक सिंह की प्ररम्भिक शिक्षा ज्ञानदीप इग्लिश स्कूल वाराणसी से हुई है और हाई स्कूल की पढ़ाई सेन्टजोशेप शिवपुर वाराणसी से जो हाई स्कूल में 97% से उतीर्ण कर इण्टर की पढ़ाई तोमर चिल्ड्रेन स्कूल वाराणसी से करते हुए जेईई की तैयारी करने लगी और अपने लगन और प्रतिभा से इस मुकाम को हासिल किया। महक सिंह एक प्रतिभावान इन्जीनियर बन कर देश की सेवा करना चहती है। महक सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरु को दिया व कहा कि इनके ही मार्गदर्शन से आगे इंजिनियर बनकर पूरी निष्ठा भाव से देश सेवा की सेवा करूंगी। महक के पिता राजेश सिंह ने कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलता पा रही है व पिता की आन है बेटी, पिता की शान है बेटी, ये बेटियां ही तो है जो युगो युगो से बढ़ाती आ रही मान सम्मान है।
Comments
Post a Comment