युवाओं ने शांति पूर्ण ढंग से मनाई बाबा साहेब की 133 वी जयंती

युवाओं ने शांति पूर्ण ढंग से मनाई बाबा साहेब की 133 वी जयंती
समरजीत मौर्या (सिंटू)

चकिया,चंदौली।  भारत रत्न बाबा साहब डा भीम राव अम्बेडकर की 133 वी जयंती हर जगह धूम धाम से मनाई गई। स्थानीय ब्लॉक शहाबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मूसाखांड भलुईयादाई में बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 133 वी जयंती शांति पूर्ण ढंग से मनाई गई । बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के द्वारा भारत के संविधान निर्माण में एवं समाज के शोषित वंचित व दलित वर्ग के उद्धार किए गए महत्वपूर्ण योगदान एवं सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध विषयो पर युवाओं ने अपने विचार रखा । सर्व प्रथम युवाओं ने बारी बारी से बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं समस्त युवाओं ने अपने विचार रखा । पत्रकार पी. सी. अरुण (अरुन कुमार) ने कहा कि बीन शिक्षा सब अधूरा, पैर में जूते भले ना हो पर हाथो में किताबे जरुर होनी चाहिए । शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जो लोगो को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाता है । 
अशोक कुमार अरुण ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में सब कुछ संभव है, बिना शिक्षा मनुष्य का जीवन व्यर्थ है। अपने घर में दो रोटी कम खाना लेकिन अपने बच्चो को जरुर पढ़ाना । अभिभावकों से अपील किए की अपने बच्चो को विद्यालय भेजे शिक्षित करे। वही स्थानीय ग्राम मलहर में युवाओं ने धूम धाम से मनाई जयंती। युवाओं ने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दसरथ चंद्र सोनकर संग केक काट कर धूम धाम से मनाई बाबा साहेब की 133 वी जयंती। सभी ने एक दूसरे को केक खिला कर मनाया बाबा साहेब की जयंती।मुख्य अतिथि दसरथ सोनकर ने कहा कि 
डॉक्टर अंबेडकर ने सभी के लिए समान शिक्षा के अवसरों पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि विद्यार्थी की पहचान ज्ञान से होती है,फिर चाहे उनकी जाति,धर्म, या आर्थिक स्थिति कुछ भी हो।शिक्षा एक ऐसा साधन है,जो लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बनाता है।
उपस्थित मंगल प्रसाद, अशोक कुमार अरुण, घनश्याम दास, दसरथ प्रसाद, मनीष राव, सचिन कुमार, शुशील कुमार, अजय बागी, सुजीत कुमार ,सतीश कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार, आंसू कुमार, किशन कुमार, अंशिका अरुण, चंदन कुमार, ग्राम सभा मलहर से कमलेश कुमार , विजय कुमार, सुनील कुमार, सतेंद्र कुमार, रामप्रसाद, इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज