कोयला से लदी ट्रक की इंजन का घोड़ा छटका, टायर में लगी आग, पुलिस व ग्रामीणों के मदद से बुझाई आग
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर
अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
अहरौरा मीरजापुर ( जनतंत्र मीडिया ) मिर्जापुर के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर थाना क्षेत्र स्थित छातों मोड़ के पास चलती ट्रक में लगी आग से धू धू जलने लगा टायर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सोनभद्र से कोयला लादकर वाराणसी के तरफ जा रही ट्रक जैसे ही अहरौरा थाना क्षेत्र के छातों गांव मोड़ के पास पहुंचा कि कोयला से लदी ट्रक की इंजन छटक गया। ट्रक की ट्राली घसीटते हुए टायर में आग लग गया जिससे भयंकर आग लगने के वजह से तीन चार टायर फट गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों के द्वारा टोल प्लाजा के पानी टैंकर के सहारे आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया आग की लपट तेज होने के कारण आवागमन कुछ समय बंद रहा जैसे ही आग पर काबू पाया गया रास्ता सुचारु रूप से चालू हो गया ट्रेलर चालक मृत्युंजय सिंह ने बताया कि कोयला लटकर वाराणसी की तरफ जा रहे थे हनुमान घाटी उतरते हैं यह घटना घटी गाड़ी का सभी टायर जलकर नष्ट हो गया है
Comments
Post a Comment