रास्ते की मांग को लेकर किसानो ने दिया पत्रक , अतिक्रमण से किसान थे परेशान
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर
अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया ) नगर पालिका छेत्र अंतर्गत पट्टी कला वार्ड में सिचाई भूमि की बंजर भूमि पर अतिक्रमण खाली करा कर किसानो ने अधिशाषी अधिकारी अहरौरा को उक्त भूमि पर रास्ते निर्माण को लेकर आज शाम पत्रक दिया जिसमे किसानो ने बताया कि उक्त भूमि आराजी 466पर कब्ज़ा किया गया था जिसको राजस्व टीम से खाली करा दिया गया हैं वही सुगमता पूर्वक किसानो के आने जाने हेतु मार्ग भी हैं जिसको पालिका द्वारा यदि बनवा दिया जाता हैं उक्त भूमि पर भविष्य में अतिक्रमण भी नहीं हो पायेगा और आने जाने का मार्ग भी सुगम हो जायेगा
उपस्थित रहने वालों में राजेश सिंह, विकास पटेल, राहूल पटेल, रमेश मौर्या अशोक सिंह, सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment