बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण, बर्तन चोरी, चार चोरों को भेजा गया जेल।
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम् पण्डित)
अहरौरा थाना क्षेत्र के कसरहट्टी मोहल्ला निवासी संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार द्वारा स्थानीय थाना में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 23 फरवरी को अपने परिवार के साथ गाजीपुर जमनिया व्यवसाय के लिए गया हुआ था। वही 2 मार्च को अपने परिवार के साथ घर वापस आया तो देखा की अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखें सोने-चांदी के जेवरात, घरेलू बर्तन, एलपीजी गैस सिलेंडर, इनवर्टर, बैटरी, टीवी और नगद रुपए चोरी हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस चोरी की मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। दिन बुधवार को एसआई वैद्यनाथ सिंह द्वारा उपरोक्त मुकदमा से संबंधित चार शातिर चोर रोहित मौर्य पुत्र अशोक मौर्य, बल्लू कुमार गुप्ता पुत्र गणेश कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला कोईरान बाजार, संदीप कुमार अग्रहरी पुत्र प्रेमचंद अग्रहरि निवासी चौक बाजार, अमित कुमार पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल निवासी नई बाजार थाना अहरौरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 305 में जेल भेज दिया। इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया कि संदीप के यहां चोरी हुई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कर साथी चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण, टीवी, इनवर्टर, एलपीजी गैस सिलेंडर, घरेलू बर्तन आदि को बरामद कर शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment