चकिया पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 11 किलो गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चन्दौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर रघुनाथपुर के पास से एक अपाची मोटरसाइकिल से 11 किलो 810 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो लोगों को पकड़ा है।जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मु०अ०स०36/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में कोतवाली पुलिस ने उक्त सफलता पायी है।पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि आरोपी भालू बूढ़न बिहार से गांजा ला रहे थे और मीरजापुर बस स्टैंड पर ले जाकर एक व्यक्ति ऊंचे दामों पर बेचते।पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के नाम शान्ता निवासी पीतपुर थाना चकिया व राजनाथ पीतपुर थाना चकिया चन्दौली बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति,उ०नि० यज्ञ नारायण यादव उo निo अभिनव गुप्ता,उ०नि०गंगाधर मौर्य,उ०नि०दया शंकर सिंह पटेल,हे०का०जलभरत यादव,हे०का०दीपचन्द्र गिरी तथा का०अनिल सिंह थाना चकिया शामिल रहे।
Comments
Post a Comment