हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सजा मां सरस्वती का पंडाल, किया गया मां शारदा देवी को विसर्जित
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित)
मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया ) खबर जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत कटरा मोहल्ले से है जहां पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती जी का पूजा पंडाल सजाया गया है, और लोगों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बता दे की मां सरस्वती जी का पूजा पंडाल विगत 28 वर्षों से लगातार लगता चला आ रहा है। और तो और मां सरस्वती जी के पूजा पंडाल के कारण आसपास का वातावरण काफी दिव्य नज़र आने लगता है। मां सरस्वती पूजा समिति सदस्यो के द्वारा भजन,कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाता है, और आज दिनांक 06/02/2025 को मां शारदा को हर्षोल्लास के साथ विशार्जर के लिए नगर का भ्रमण करते हुए अहरौरा बांध के लिए रवाना हुए। बता दें कि मुख्य रूप से पंडाल के पुजारी अरविंद कुमार मिश्र (बबलू गुरु), सभासद संतोष पटेल, संतलाल (भगत जी), सूर्यमणि मिश्र, रामबली चौहान,अरविंद पटेल (गुदालू), विजय विश्वकर्मा, अजय पटेल, पिंटू चौहान, रिंकू मौर्य व अनेकों भक्त हर्ष और उल्लास के साथ सामिल होकर मां शारदा का पूजा अर्चना कर प्रफुल्लित हुए।
Comments
Post a Comment