जातीय जनगणना के अधिकार पर लोगों को अधिकार दिलाना यही सपा का लक्ष्य - महेन्द्र राव ( सपा नेता )
नौगढ़ / समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देश पर विधानसभा चकिया के नौगढ़ ब्लाक ग्राम तेंदुआ में पी डी ए जन चौपाल में भारतीय संविधान निर्माता परम पुज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब जी द्वारा दिए गए संविधान में दलितों शोषितो पिछड़ो अल्पसंख्यकों सर्वसमाज के गरीब भाईयों एवं महिलाओं तथा नौजवानो के हक रोजगार के लिए महंगाई से निजात के लिए पी0 डी0 ए0 के लोग एकजुट होकर के दिए हुए अधिकार व जाति जनगणना के आधार पर लोगों को हक़ अधिकार दिलाने हेतु
2027 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य महेंद्र राव जी इस दौरान जसवंत प्रधान, जिलाजित प्रधान, त्रिवेणी खरवार, राजनाथ यादव, विभूति यादव,अरुण यादव ,श्यामलाल कोल, रिंकू यादव , हंसराज यादव , रामकृत कोल, जवाहिर खरवार, वीरेंद्र परीका, मन्नू प्रजापति, कमला भारती , विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव महासचिव मुश्ताक अहमद इत्यादि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment