समानता, सम्मान और अवसर के साथ सच्चा न्याय तभी संभव है जब वो सबके लिए सामान हो।l रामवृक्ष गिरि
पडरौना, कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) समानता, सम्मान और अवसर के साथ सच्चा न्याय तभी संभव है जब वो सबके लिए सामान हो। रामवृक्ष गिरि विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर पडरौना नगर स्थित एक सभागार में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक न्याय और सरकारी योजनाओं तक पहुंच के लिए श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन में किया गया जिसमें 60 श्रमिक 28 पुरुष और 32 महिला श्रमिक शामिल हुए। रामवृक्ष गिरि केंद्र समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र एक्शन एड कुशीनगर ने सामाजिक न्याय और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहे कि समानता, सम्मान और अवसर के साथ सच्चा न्याय तभी संभव है जब वो सबके लिए सामान हो। उन्हों ने कहा कि श्रमिक सुविधा केंद्र श्रमिकों के अधिकारों और सरकारी योजनाओं तक पहुंच और मार्गदर्शन की भूमिका में निरंतर कार्य कर रहा है। श्रमिकों को संबोधित अजय कुमार शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक लगातार सामाजिक सुरक्षा और न्याय...