Posts

Showing posts from February, 2025

समानता, सम्मान और अवसर के साथ सच्चा न्याय तभी संभव है जब वो सबके लिए सामान हो।l रामवृक्ष गिरि

Image
  पडरौना, कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया ) समानता, सम्मान और अवसर के साथ सच्चा न्याय तभी  संभव है जब वो सबके लिए सामान हो। रामवृक्ष गिरि विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर पडरौना नगर स्थित एक सभागार में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक न्याय और सरकारी योजनाओं तक पहुंच के लिए श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन में किया गया जिसमें  60 श्रमिक 28  पुरुष और 32 महिला श्रमिक शामिल हुए। रामवृक्ष गिरि केंद्र समन्वयक श्रमिक सुविधा केंद्र एक्शन एड कुशीनगर ने  सामाजिक न्याय और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थितियों पर  प्रकाश डालते हुए कहे कि  समानता, सम्मान और अवसर के साथ सच्चा न्याय तभी  संभव है जब वो सबके लिए सामान हो। उन्हों ने कहा कि श्रमिक सुविधा केंद्र श्रमिकों के अधिकारों और सरकारी योजनाओं तक पहुंच और मार्गदर्शन की भूमिका में निरंतर कार्य कर रहा है।  श्रमिकों को संबोधित अजय कुमार शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता ने  कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिक लगातार सामाजिक सुरक्षा और न्याय...

पीडीए जन चौपाल के तहत चर्चा में सरकार पर साधा निशाना कहा भाजपा देश और प्रदेश के लिए हानिकारक - महेंद्र राव

Image
पीडीए जन चौपाल के तहत चर्चा में सरकार पर साधा निशाना कहा भाजपा देश और प्रदेश के लिए हानिकारक - महेंद्र राव  शिकारगंज ( चकिया )     केंद्र और राज्य सरकार अपने नाकामियों और एक गलती को छुपाने के लीए कर रही अनेकों अनुचित कार्य आपको बताते चले के समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से गाँव गांवा जाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पीडीए जन चौपाल लगा कर बाबा साहब के बारे में बताया जा रहा है और उनके कार्यों और उनके संघर्षों पर चर्चाएं की जा रही है ताकि पिछड़ा , दलित, अल्पसंख्यक जो अभी तक अंधेरे में जीवन जी रहा है वो उजाला में आ सके, सोमवार को जागेश्वरनाथ में पीडीए चर्चा कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार विमर्श रखे कि भाजपा सरकार कैसे काम कर रही है, बाबा साहब अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए   इसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव ने कहां की अगर अब भी हमारा पीडीए समाज नींद से नहीं जागा तो आने वा...

अपर जिला जज कुशीनगर ने हरि झंडी देकर 12 दिवसीय न्यूनतम मजदूरी जन जागरूकता अभियान का किया शुभारंभ।

Image
15 फरवरी 2025, पडरौना, कुशीनगर /  श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दसंयुक्त तत्वावधान में जनपद कुशीनगर में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी की जानकारी और सुझाव के लिए 12 दिवसीय जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर, रीता देवी सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर ने एडी आर भवन से किया। और उन्हों ने मजदूरों की गोष्ठी में संबोधित कहे कि मजदूरों के काम और प्रकृति के अनुसार न्यूनतम मजदूरी का अधिकार है जिसे मिलना ही चाहिए तथा समय समय पर उनकी कौशल बांधकर उन्हें उनके अनुसार व्यवस्था होनी चाहिए। रामवृक्ष गिरि केंद्र प्रभारी गिरि ने बताया कि एक्शन एड सहायतित श्रमिक सुविधा केंद्र असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए संचालित है जिसके द्वारा यह अभियान 15 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक कुशीनगर जनपद के विभिन्न ब्लॉक और गांव में खेतिहर, निर्माण, दिहाड़ी, ईंट भट्ठा, सफाई, कूड़ा बिनने वाले और मनरेगा मजदूरों के बीच उनके बस्तियों में भ्रमण करके न्यूनतम मजदूरी और नोटिफाइड कामों...

प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सवाल करने का अधिकार है - शिवाजी राय

Image
पडरौना, कुशीनगर  /  असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक न्याय और सरकारी योजनाओं तक पहुंच के लिए श्रमिक सुविधा केंद्र कुशीनगर के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पडरौना नगर स्थित एक होटल सभागार में किया गया जिसमें 75 श्रमिक 38 पुरुष और 37 महिला श्रमिक शामिल हुए। रामवृक्ष गिरि ने कुशीनगर और अन्यत्र जगहों पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की स्थितियों पर प्रकाश डाले तथा श्रमिक सुविधा केंद्र की श्रमिकों योजनाओं तक पहुंच और मार्गदर्शन की भूमिका पर चर्चा किए। उन्होंने बताया कि श्रमिकों में सामाजिक न्याय और सरकारी योजनाओं की जागरूकता के लिए श्रमिक सुविधा केंद्र तत्पर है। समय समय पर गांव और श्रमिकों के बीच जागरूकता शिविर, अभियान और प्रशिक्षण का आयोजन करता है तथा आप का सीधे पहुंच विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों तक बने इसके लिए समन्वय का कार्य करता है। श्रमिकों को संबोधित शिवाजी राय कहे कि आप सभी श्रमिक अपने और अपने आस पास घटित घटनाओं और समस्याओं को संबंधित विभिन्न विभागों तक पहुंचकर अपनी बात कहें।  प्रत्येक व्यक्ति को अपने अध...

UP Government Fail In Mahakumbh , महाकुंभ में आग का कहर, सेक्टर 23 में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, एक दिन में दूसरी घटना

Image
महाकुंभ में आग का कहर, सेक्टर 23 में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, एक दिन में दूसरी घटना प्रयागराज ( जनतंत्र मीडिया )  महाकुंभ नगर मेले के सेक्टर 23 में रविवार रात एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग अरैल मेन रोड के पीछे स्थित महाराज भोग प्रसादमं में बाबा टी स्टॉल में लगी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगते ही दुकान से धुआं उठने लगा, जिससे आसपास मौजूद श्रद्धालु घबरा गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही मिनटों में पहुंच गई और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एक दिन में दूसरी आग की घटना, प्रशासन सतर्क इससे पहले सेक्टर 19 में भी आग लगने की घटना सामने आई थी, जहां एक कल्पवासी के तंबू में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लग गई थी। दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 10 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया था। अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्र...

सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा पी डी ए जन पंचायत का किया गया कार्यक्रम।

Image
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित) राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल व जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के दिशा निर्देश पर मड़िहान विधान सभा के अध्यक्ष की अध्यक्षता में 399 मड़िहान विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत थाना अदलहाट कौडिया कला में पीडीए जन पंचायत का कार्यक्रम दिनांक 9/2/2025 को समय 12.30 बजे किया गया सदानंद यादव पूर्व महा सचिव ने अपने वक्तव्य में जनपंचयतो को संबोधित किया संचालन विजय यादव जमालपुर आंशिक के अध्यक्ष के द्वारा किया गया वही सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने अहरौरा नगर कमेटी के पदाधिकारी डा.मो.इस्लाम,किस्मत कुशवाहा,हाफिज रौशन,प्रदीप कसेरा,रजायत खान,रिजवान अहमद,छोटू खान,राम जनम,रंजित यादव,अनिल केशरी, मो.अलीम,रियाज अहमद, पी डी ए पंचायत में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया जिले से आए हुवे पदाधिकारियों में रविन्द्र बहादुर पटेल,आशीष यादव,जगदम्बा पटेल,रामराज पटेल,सुरेंद्र पटेल,राजेश भारती,पंकज उपाध्याय,अशोक यादव,सुनील पटेल,ग्राम प्रधान प्रमोद सिंह पटेल, मो.असलम , आदि उपस्थित रहे।

Delhi Chunav Result: BJP, AAP या कांग्रेस, दिल्ली में कौन मारेगा बाजी? इन 5 चीजों से तय होगा नतीजा

Image
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे की घोषणा शनिवार यानी 8 फरवरी को की जाएगी. इस बीच आए एग्जिट पोल ने राजनीतिक पार्टियों की सांसें अटका दी हैं. बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में लगातार चौथी बार सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है, जबकि उसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) से कड़ी चुनौती मिल रही है. कई एग्जिट पोल में बीजेपी के 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता में लौटने की भविष्यवाणी की गई है. नतीजे आने के बाद साफ हो जाएंगे कि सत्तारूढ़ आप ने सत्ता विरोधी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त काम किया या भाजपा के चौतरफा अभियान ने काम कर दिया. चुनाव में जीत किसी भी पार्टी की हो, लेकिन इसके कई कारक हो सकते हैं जो नतीजे तय कर सकते हैं. 1. वोट शेयर सबसे बड़ा कारक 1993 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी पहली और एकमात्र जीत दर्ज की थी. तब उसके वोट शेयर 30-40 प्रतिशत के बीच रहा था. इसके बाद बीजेपी 1998 से 2008 तक कांग्रेस से पीछे रही, फिर 2013 में त्रिशंकु विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन सरकार बनाने में विफल रही. इसके बाद 2015 और 2020 में AAP से पीछे रह गई. भाजप...

हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सजा मां सरस्वती का पंडाल, किया गया मां शारदा देवी को विसर्जित

Image
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित) मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया  )  खबर जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत कटरा मोहल्ले से है जहां पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती जी का पूजा पंडाल सजाया गया है, और लोगों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बता दे की मां सरस्वती जी का पूजा पंडाल विगत 28 वर्षों से लगातार लगता चला आ रहा है। और तो और मां सरस्वती जी के पूजा पंडाल के कारण आसपास का वातावरण काफी दिव्य नज़र आने लगता है। मां सरस्वती पूजा समिति सदस्यो के द्वारा भजन,कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाता है, और आज दिनांक 06/02/2025 को मां शारदा को हर्षोल्लास के साथ विशार्जर के लिए नगर का भ्रमण करते हुए अहरौरा बांध के लिए रवाना हुए। बता दें कि मुख्य रूप से पंडाल के पुजारी अरविंद कुमार मिश्र (बबलू गुरु), सभासद संतोष पटेल, संतलाल (भगत जी), सूर्यमणि मिश्र, रामबली चौहान,अरविंद पटेल (गुदालू), विजय विश्वकर्मा, अजय पटेल, पिंटू चौहान, रिंकू मौर्य व अनेकों भक्त हर्ष और उल्लास के साथ सामिल होकर मां शारदा का पूजा अर्चना कर प्रफुल्लित हुए।

खेतिहर मजदूरों को नहीं मिलती है न्यूनतम मजदूरी और कार्य स्थल पर सुविधाएं। सुनैना देवी

Image
  खेतिहर मजदूरों का जिला स्तरीय परिचर्चा बैठक हुआ संपन्न। खेतिहर मजदूरों को नहीं मिलती है न्यूनतम मजदूरी और कार्य स्थल पर सुविधाएं। सुनैना देवी    पडरौना कुशीनगर ( जनतंत्र मीडिया )  6 फरवरी    खेतिहर मजदूरों का जिला स्तरीय परिचर्चा बैठक का आयोजन सुनैना देवी की अध्यक्षता में पडरौना नगर स्थित एक होटल सभागार में बुधवार को संपन्न हुआ जिसमें 240 मजदूरों ने भागीदारी कर खेतिहर मजदूरों के जीवन में आने वाली बाधाओं पर चर्चा कर शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को अपने बेहतरी के लिए अवगत करने की योजना बनाए। बैठक में सुनैना देवी ने मजदूरों के परिचय क्रम में कही कि किसी मजदूर को न्यूनतम मजदूर और कार्य के दौरान सुरक्षा और सुविधाएं नहीं मिल पाती है। जालंधर प्रसाद ने कहा कि हम अपने समस्याओं के प्रति जागरूक नहीं हैं जिससे उचित विभाग और अधिकारी से संपर्क नहीं कर पाते हैं। पानमती देवी कहीं की हम लोग खेतों में सुबह से शाम तक कार्य करते हैं लेकिन उचित और सम्मान जनक मजदूरी नहीं मिलता है। दिन भर की मजदूरी रुपया 130 से 150 ही मिलता है। उर्मिला देवी कहीं कि खेतिहर मजदूर...

जातीय जनगणना के अधिकार पर लोगों को अधिकार दिलाना यही सपा का लक्ष्य - महेन्द्र राव ( सपा नेता )

Image
नौगढ़ /   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देश पर विधानसभा चकिया के नौगढ़ ब्लाक ग्राम तेंदुआ में पी डी ए जन चौपाल में भारतीय संविधान निर्माता परम पुज्य बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब जी द्वारा दिए गए संविधान में दलितों शोषितो पिछड़ो अल्पसंख्यकों सर्वसमाज के गरीब भाईयों एवं महिलाओं तथा नौजवानो के हक रोजगार के लिए महंगाई से निजात के लिए पी0 डी0 ए0 के लोग एकजुट होकर के दिए हुए अधिकार व जाति जनगणना के आधार पर लोगों को हक़ अधिकार दिलाने हेतु  2027 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी को बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य महेंद्र राव जी इस दौरान जसवंत प्रधान, जिलाजित प्रधान, त्रिवेणी खरवार, राजनाथ यादव, विभूति यादव,अरुण यादव ,श्यामलाल कोल, रिंकू यादव , हंसराज यादव , रामकृत कोल, जवाहिर खरवार, वीरेंद्र परीका, मन्नू प्रजापति, कमला भारती , विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव महासचिव मुश्ताक ...

हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी सजा मां सरस्वती का पंडाल, बना आकर्षक का केंद्र

Image
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित) मिर्जापुर। खबर जनपद मिर्जापुर के अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत कटरा मोहल्ले से है जहां पर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती जी का पूजा पंडाल सजाया गया है, और लोगों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बता दे की मां सरस्वती जी का पूजा पंडाल विगत 28 वर्षों से लगातार लगता चला आ रहा है। और तो और मां सरस्वती जी के पूजा पंडाल के कारण आसपास का वातावरण काफी दिव्य नज़र आने लगता है। मां सरस्वती पूजा समिति सदस्यो के द्वारा भजन,कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाता है,तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लोग भक्ति रस में घुल जाते हैं। आज दिनांक 05/02/2025 की रात्रि में भव्य बिरहा का आयोजन किया गया है और कल दिनांक 06/02/2025 को मां शारदा को हर्षोल्लास के साथ अहरौरा बांध में विशार्जित कर दिया जाएगा। बता दें कि मुख्य रूप से पंडाल के पुजारी अरविंद कुमार मिश्र (बबलू गुरु), सभासद संतोष पटेल, संतलाल (भगत जी), सूर्यमणि मिश्र, रामबली चौहान,अरविंद पटेल (गुदालू), विजय विश्वकर्मा, अजय पटेल, पिंटू चौहान, रिंकू मौर्य व अनेकों भक्त हर्ष और उल्लास के साथ सा...

भाजपा को देश और प्रदेश से उखाड़ फेंकना यही हमारा मकसद - महेंद्र राव

Image
भाजपा को देश और प्रदेश से उखाड़ फेंकना यही हमारा मकसद - महेंद्र राव शहाबगंज /  समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे पड़ा जन चौपाल के कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं द्वारा उनके मुखिया के निर्देशानुसार नियमानुसार चलाया जा रहा है ताकि अमित शाह के बाबा साहब के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वह माफी न मांगने के वजह से समाजवादी पार्टी है कार्यक्रम लगातार एक महीना से चला रही है जिससे लोगों को यह अवगत कराया जा सके की केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार किस नीति व किस मुद्दे पर कार्य कर रही है जो भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर सकता है तो उनके इस रवैया से साफ पता चलता है कि भाजपा दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के ऊपर किस प्रकार की राजनीति कर रही है ।  आपको बताते चले की इसी पीडीए जन चौपाल शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार राव ने कहा कि अगर अमित शाह बाबा साहब के अनुयायियों से माफी नहीं मांगते हैं और अपने पद से इस्तीफा नहीं देते है...

2027 में अखिलेश जी को सीएम बनाना हमारा कर्तव्य - महेन्द्र कुमार राव ( युवा नेता )

Image
नौगढ़ - बरवाडीह गाँव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के दिशा निर्देश पर पीडीए जन चौपाल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव जी के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वालों की मंशा को साफ दर्शाता है कि केंद्र और राज्य सरकार देश में किस तरीके से सरकार चलाना चाहती है , समाजवादी पार्टी के मुखिया माननीय अखिलेश यादव जी के द्वारा चलाए जा रहे पीडीए चर्चा अभियान के द्वारा डॉक्टर साहब भीमराव अम्बेडकर जी के बनाए संविधान और उसमें दिए मौलिक अधिकारो को जन जन तक पहुंचना तथा उनके विचारों को घर घर तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है ताकि पिछड़ा , दलित , अल्पसंख्यक आधी आबादी जागरूक हो सके , वही सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार राव ने कहा कि अम्बेडकर साहब जी द्वारा दिए गए संविधान के मौलिक अधिकार की रक्षा हेतु व दलितों शोषितों पिक्षणों अल्पसंख्यकों और सर्व समाज के गरीब वर्ग के हितों की रक्षा के लिए आगामी आने वाले 2027 में विधान सभा चुनाव में उत्तर प्रदेश ...