जनतंत्र की आवाज दैनिक समाचार पत्र का हुआ असर। भू माफिया पर गिरा सिंचाई विभाग का कहर, चला दिया बाबा का बुलडोजर।
जिला ब्यूरो चीफ मिर्जापुर अंजनी मिश्र (शुभम पण्डित)
मिर्जापुर ( जनतंत्र मीडिया ) खबर जनपद मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत है जहां पर एक प्रॉपर्टी डीलर ने नहर पर अवैध रूप से पुलिया का निर्माण करवा रहा था , बता दे कि दिनांक 24/01/2025 को सिंचाई विभाग के नहर के ऊपर से पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ जिसकी शिकायत जेई और एसडीओ महोदय से किया गया तो तुरंत जेई ओम प्रकाश जी द्वारा तुरंत आला अधिकारियों को सूचित करते हुए अहरौरा थाना पर लिखित सूचना देते हुए निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग किया। जिसको गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी अहरौरा अजय सेठ द्वारा तुरंत मौके पर प्रशासन को भेज पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
लेकिन भू माफिया को किसी का डर न होने के कारण दोबारा काम चालू कर दिया गया, आज प्रातः जब इसकी सूचना जेई महोदय को दिया गया तो आज फिर जेई ओम प्रकाश द्वारा एक लिखित सूचना पत्र अहरौरा थाना पर दिया गया,जिसको तुरंत गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी अहरौरा अजय सेठ पर्याप्त पुलिस बल के साथ व जेई मौके पर जाकर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तुरंत ध्वस्त करवाया गया। और सख्त हिदायत दिया की बिना किसी परमिशन के यदि दोबारा कार्य शुरू किया तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Comments
Post a Comment