अहरौरा में सड़क हादसे में युवक की मौत: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,बाइक से घर लौट रहा था युवक
जिला ब्यूरो चीफ - पत्रकार अंजनी मिश्र
अहरौरा ( जनतंत्र मीडिया। ) मिर्जापुर के स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित रोशनहर गांव के पास बुधवार शाम एक दुखद हादसा हुआ। 27 वषषीय मोटरसाइकिल सवार युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 27 वर्षीय राहुल कश्यप पुत्र राधेश्याम, निवासी प्रेमापुर रामगढ़ शिखंड चुनार, मोटरसाइकिल से अपने घर से अहरौरा की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह रोशनहर गांव के पास पहुंचा, उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। इस हादसे को देख पास से गुजर रहे राहगीर रुक गए और शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्टा हो गए और तत्काल पीआरवी पुलिस को फोन किया। घटना स्थल पर पुलिस और मेडिकल सहायता पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राहुल कश्यप को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान राहुल कश्यप के रूप में हुई। मृतक के परिवार से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया है कि राहुल कश्यप सोनभद्र जिले के कोटा चोपन में ग्रामीण बैंकिंग में कार्यरत था। पुलिस अब अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
Comments
Post a Comment