कोटे के चुनाव में ग्राम प्रधान की मनमानी अधिकारी भी सम्मिलित , कैसे होगा छोटी सी जगह में हजारों की संख्या में वोटो की गिनती ? अधिकारियों से बात करने के बाद भी नही मिला कोई उचित जवाब आखिर ऐसा क्यों ?
चकिया ( जनतंत्र मीडिया ) चकिया विकास खंड के अंतर्गत आने वाले पुराना डीह में कोटे का चुनाव निरस्त होने के बाद फिर 12 नवंबर को पुन: चुनाव होना है, लेकिन ग्राम प्रधान की मनमानी से गांव के पंचायत भवन पर चुनाव रखा गया है लेकिन पंचायत भवन में उतना पर्याप्त जगह न होने के कारण वहां पर स्थिति खराब हो सकती है। लेकिन चुनाव कराने वाले अधिकारी इस बात को जानते हुए भी ऐसी जगह पर चुनाव करा रहें है, आखिर ऐसा क्यों , अगर पंचायत भवन पर चुनाव होता है तो हजारों की जनसंख्या में वोटरों को सड़क के दोनो किनारे बिठा कर वोटिंग की गड़ना करना पड़ेगा जिससे की सड़क पर आने जाने वाले लोगो को और वहां मौजूद लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अधिकारी इस बात को जानने के बाद भी अनजाने बन रहे, है आखिर ऐसा क्यों ?
आपको यह पता होना चाहिए की जिस जगह चुनाव होना है वहां पर इस गांव की जनसंख्या 350 के लगभग है अगर वही यह चुनाव प्राथमिक विद्यालय पर होता है तो वहां पर लगभग जनसंख्या 1 हजार से पार की है, जिससे यह साफ पता चलता है की ग्राम प्रधान अपने पक्ष के दावेदार को जिताने के लिए अपने पास बने छोटे से पंचायत भवन में चुनाव जबरन करा रहे है। जहां उतनी जगह नही है अधिकारी वहां चुनाव कैसे करा सकते है , अगर जगह नही बदला जाता है तो वहां होने वाले असुबिधाओं की जिम्मेदारी क्या अधिकारी लेंगे, ग्रामीण का मानना है की चुनाव एक सप्ताह बाद भी कराएं चलेगा लेकिन उचित जगह और उचित तरीके से होना चाहिए।
Comments
Post a Comment