थाना शहाबगंज, सर्विलांस/ स्वाट टीम ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त पति को किया गिरफ्तार.

थाना शहाबगंज, सर्विलांस/ स्वाट टीम ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले अभियुक्त पति को किया गिरफ्तार.

 रिपोर्ट - विवेक भारती

चन्दौली / शहाबगंज पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा थाना शहाबगंज में महिला के शव के बरामद होने की घटना का संज्ञान लेते हुए त्वरित अनावरण हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में विनय कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया जनपद चन्दौली के पर्यवेक्षण में अपनी ही पत्नी की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वादी हीरा लाल पालपुत्र स्व. रामधनी पाल निवासी- रसिया, थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि मेरी पुत्री रेनू पाल का विवाह ग्राम उकनी थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के ज्ञानेंद्र पाल पुत्र बिहारी पाल के साथ हुआ था. दिनांक 12.04.2024 को वह अपने ससुराल से विदा होकर घर ग्राम रसिया आई थी. 
▪दिनांक 14.04.2024 को रात्रि समय 07:30 बजे अपने फोन से बात करते हुए मकान के बगल के बगल के खेत में शौच करने गई। काफी देर तक न आने के कारण खोजबीन करने पर पुत्री रेनू पाल को मृत अवस्था में बगल के खेत में पाया गया। उसका मोबाइल उसके बगल में ही था तथा उसके गले पर चारों तरफ निशान थे.
▪उपरोक्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 33/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
▪थानाध्यक्ष शहाबगंज, सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व तकनीक का प्रयोग करते हुए घटना करने वाले अभियुक्त का नाम प्रकाश में लाया गया। घटना करने वाले अभियुक्त की पहचान मृतका के पति ज्ञानेन्द्र पाल के रूप में हुई। 
▪इसी क्रम में हत्या की घटना को अंजाम देने वाले पति ज्ञानेंद्र पाल पुत्र बिहारी पाल निवासी उकनी (बीरमराय), थाना सकलडीहा को दिनांक 16.04.2024 को समय 06.30 बजे प्रात: जिला चिकित्सालय अंडर पास से गिरफ्तार किया गया।
▪गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल (रस्सी) ग्राम रसिया प्राइमरी विद्यालय से पहले स्थित नहर पर पक्की पुलिया के पास झाड़ियों से बरामद किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।।

Comments

Popular posts from this blog

UP Diwali Holiday 2024: दीपावली पर यूपी में कितने दिन रहेगी छुट्टी? योगी सरकार के नए फरमान से लोगों की बल्ले-बल्ले

क्षेत्र में निर्मम हत्या के बाद माहौल गंभीर , अध कटी सर लाश मिलने से क्षेत्र में माहौल गर्म, मौके पर पहुंचे एसपी छानबीन जारी

सूचना देने वाले ही निकले कातिल , दो दोस्तो को ........ से किया गया गिरफ्तार चकिया पुलिस क मिलीो बड़ी कामयाबी 48 घंटे के भीतर ही शातिर हत्यारे हुए गिरफ्तार

UP Electricity Bill वालों की हो गई बल्ले-बल्ले, योगी सरकार ने बकाया बिजली बिल वालों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज व पुलिस चौकी सुकृत के अजब गजब कारनामें,,

जंगली सूअर का मांस बेचने वाले दो शिकारी बंदूक के साथ गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

मनीष बनें लातेहार के जिला प्रभारी, लोगों को हुनरमंद बनाने का लिया शपथ

20 सालों से छात्राओं के संबंध बना रहा था कॉलेज का प्रोफ़ेसर, 59 Video देखकर पुलिस के उड़े होश, गुस्से में लाल योगी का बड़ा फैसला

कर्मचारी चयन आयोग में जूनियर इंजीनियर बनने पर बधाइयों का लगा तांता

दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर मारपीट के आरोपियों पर एससी/एसटी मुकदमा दर्ज