Atul Prajapati SHO Chakia पुलिस और आईआरएसबी के जवानों ने शिकारगंज में किया पैदल गस्त
रिपोर्ट - विवेक भारती
चकिया ( चन्दौली ) 2024 का चुनाव लगभग में शुरू ही होने वाला है इसकी सुरक्षा को लेकर शासन प्रशासन काफी चुस्त दुरुस्त नज़र आ रही है, आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को चकिया कोतवाल अतुल प्रजापति और आईआरएसबी के नेतृत्व में शिकारगंज कस्बे में पैदल गस्त कर लोगो को चुनाव में सहयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया है,
वही अतुल प्रजापति ने कहा कि आप सब निडर होकर बॉलिंग बूथों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें , और शांति व्यवस्था बनाए रहें , किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक , या फिर किसी राजनेता द्वारा दबाव डाला जाता है तो उसकी सूचना तुरंत तत्काल आप सभी शासन प्रशासन को दें
सूचना मिलने में दोषी के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी, पैदल गस्त के दौरान, शिकारगंज चुकी के प्रभारी अवध बिहारी यादव अपने मय हमराहियों, अनुज यादव, रविन्द्र कुमार, रामश्रय , रामकेश पाल इत्यादि के साथ गस्त में उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment