मा0 न्यायालय के आदेश पर प्रवक्ता पर मुकदमा दर्ज
मा0 न्यायालय के आदेश पर प्रवक्ता पर मुकदमा दर्ज
सोनभद्रः मधुपुर मेंसंचालित चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज - के अंशकालिक शिक्षक से दुर्व्यवहार के मामले में पुलिस ने विद्यालय के भगोल प्रवक्ता के खिलाफ धमकी न देने, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा न्यायालय के निर्देश न पर दर्ज हुआ है। मधुपुर निवासी बसंत लाल ने न्यायालय में दाखिल । किए वाद में आरोप लगाया कि वह र चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज में अंशकालिक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। एक मई को करीब सुबह आठ बजे हम व सहायक अध्यापक रमेश कृष्णन मौर्य विद्यालय परिसर के वाशरूम से आ रहे थे, तभी अचानक धीरेन्द्र कुमार त्यागी प्रवक्ता (भूगोल) आए गए। कहा कि तुम लोग हमें नमस्ते नहीं करते हो और दुव्यवहार करने लगे। इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का भी प्रयोग किया। विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने प्रवक्ता धीरेन्द्र त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
Comments
Post a Comment