अमेहता गांव में मजदूरी का पैसा मांगने गए दलित युवक की राड और डंडों से पिटाई।
खानपुर थाना पर नहीं हुई गरीब दलित युवक की सुनवाई।
गाजीपुर। सैदपुर, तहसील स्थित ग्राम सभा अमेहता में दबंग युवकों ने मजदूरी का पैसा मांगने गए दलित युवक की राड और डंडों से पिटाई कर दी। जिससे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। आपको बताते चलें कि सैदपुर तहसील के ग्राम सभा अमेहता मुसहर बस्ती का दलित युवक मनीष मुसहर अपने ही गांव में गामा यादव के यहां मजदूरी का कार्य किया था। अपने किए हुए काम का पैसा लेने के लिए वह गामा यादव के मकान पर पहुंचा। वहां पर गामा यादव के दोनो लड़कों ने कहा कि तुम कल शाम को आकर अपना पैसा ले जाना। यह सुनकर मनीष मुसहर उस दिन अपने घर चला आया। दूसरे दिन शाम को जब वह अपना बकाया पैसा लेने के लिए यादव जी के घर पहुंचा, तो गामा यादव के दोनों बेटों कपिल यादव और विनोद उर्फ, गोलू यादव से कुछ कहा सुनी हो गई। दबंग युवकों ने गांव के ही अपने मित्र रवि प्रजापति पुत्र रोहित प्रजापति, अंशु यादव पुत्र अमित यादव, अफरीदी अंसारी पुत्र जहीर अंसारी को बुला लिया। सभी ने मिलकर राड और डंडों से मनीष मुसहर की बुरी तरह पिटाई करने लगे मनीष चिल्लाता रहा, लेकिन दबंगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। पिटाई से मनीष मुसहर को गंभीर चोटे आई है। गंभीर हालत में घर वाले उसे खानपुर थाना पर ले गए, लेकिन गरीब दलित युवक की वहां अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मनीष ने शासन प्रशासन से मदद मांगते हुए दबंगों से अपनी जान को खतरा बताया है। मुसहर बस्ती के लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। अब ऐसे में देखना यह है कि गरीब युवक की प्रशासन किस तरह मदद करती है। जिससे उसके जान और माल की सुरक्षा हो सके।
Comments
Post a Comment